
कर्नाटक के कोप्पल जिले के हम्पी में हुए गैंगरेप-मर्डर केस के बाद फरार चल रहे तीसरे आरोपी को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो तमिलनाडु में छिपा बैठा था. कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगागी ने रविवार को कहा कि वारदात के तीसरे दिन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में दो आरोप पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन दोनों की पहचान गंगावती के मल्लेश दासरा और चेतन साई कामेश्वर के रूप में हुई है.
कोप्पल जिले के प्रभारी मंत्री शिवराज तंगागी ने कहा कि इस वारदात में तीन लोग शामिल थे. दो लोगों को 8 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीसरे आरोपी को रविवार को पकड़ा गया. ऐसा जघन्य अपराध कभी नहीं होना चाहिए था. पुलिस को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. तीसरे आरोपी को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपराध के बाद भाग गया था.
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ''इस केस में कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. हम निश्चित रूप से अपने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने जा रहे हैं. इस तरह की घटनाएं पर्यटकों को कर्नाटक आने से रोकती हैं, इसलिए हम उन्हें बेहतर बनाने के लिए अपने सुरक्षा उपायों पर विचार करेंगे. अमेरिकी और इजरायली नागरिक के बारे में दूतावास को सूचित किया गया है. हम सुनिश्चित करेंगे कि वे सुरक्षित रूप से अपने संबंधित देशों में वापस लौट जाएं.''
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना को जघन्य कृत्य करार दिया था. उन्होंने कहा था, "जैसे ही घटना की सूचना मिली, मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की थी. पुलिस को गहन जांच करते हुए अपराधियों की जल्द पहचान करने के निर्देश दिए थे. हमारी सरकार राज्य में आने वाले पर्यटकों सहित सभी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों."
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा था कि राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के बावजूद सरकार अपने लोगों की पीड़ा के प्रति उदासीन बनी हुई है. राज्य के गौरवशाली अतीत और वर्तमान अराजकता के बीच का अंतर वास्तव में निराशाजनक है. उन्होंने कहा, "तुंगभद्रा नहर के पास कोप्पल जिले में एक विदेशी नागरिक और एक होमस्टे मालिक के साथ हुए भयानक वारदात के बारे में सुनना बेहद परेशान करने वाला है. अपराधी अब बिना किसी डर के, बिना किसी परिणाम के, यहां बेखौफ होकर लगातार अपराध कर रहे हैं."