Advertisement

कर्नाटकः प्रेमिका के साथ मिलकर 3 महिलाओं की हत्या की, आरोपी 5 और मर्डर की कर रहा था प्लानिंग

कर्नाटक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस ने एक आरोपी को उसकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रेमिका के साथ मिलकर 3 महिलाओं की हत्या कर शवों के कई टुकड़े किए फिर इन्हें ठिकाने भी लगा दिया. ये सभी मर्डर अलग-अलग समय पर किए गए थे. इतना ही नहीं, आरोपी 5 और महिलाओं की हत्या की योजना बना रहा था.

पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है
aajtak.in
  • मांड्या,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST

कर्नाटक में एक 35 साल के आरोपी ने तीन महिलाओं की हत्या कर दी. मर्डर करने के बाद आरोपी ने महिलाओं के कई टुकड़े कर उनके शव ठिकाने लगा दिए. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी 5 और महिला की हत्या की योजना बना रहा था. आरोपी की पहचान रामनगर जिले के कुदुर निवासी टी सिद्दलिंगप्पा के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला आरोपी की प्रेमिका है. इन हत्याओं में उसने भी आरोपी की सहायता की है.

आरोपी सिद्दलिंगप्पा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इन सभी वारदातों को पिछले कुछ महीनों में अंजाम दिया है. इसके साथ ही आरोपी 5 और महिलाओं की हत्या करना चाहता था. 8 जून को 8 जून को मांड्या में एक क्षत-विक्षत शव मिला था. बाद में इसी तरह का एक और शव मिला. हालांकि शव एक-दूसरे से 25 किमी दूर पाए गए थे, लेकिन उनके बीच एक सामान्य कड़ी थी.-दोनों शवों के सिर्फ निचले हिस्से ही बरामद किए गए थे.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले वह एक महिला के संपर्क में आया था. धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए. महिला ने उसे बताया कि वह सेक्स वर्कर है. लेकि वह इस पेशे में कैसे आई इसकी कहानी भी बयां की. इसके बाद आरोपी ने उन सभी महिलाओं की हत्या करने का फैसला किया, जिन्होंने उसकी प्रेमिका को वैश्यावृति में धकेला.

Advertisement

आरोपी सिद्दलिंगप्पा ने मई में बेंगलुरु में पहली महिला की हत्या की. इसके बाद शव को काटकर अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया. इसके बाद आरोपी ने 30 मई और 3 जून को मैसूर में अन्य दो महिलाओं की हत्या कर दी. इन सभी वारदातों में उसकी प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैसूर में उन्होंने एक मकान किराए पर लिया था. इसके बाद उसकी प्रेमिका ने अलग-अलग दिन महिलाओं को घर पर आमंत्रित किया. आरोपी ने पहले महिलाओं का गला घोंटा. फिर बॉडी के टुकड़े कर दिए. इसके बाद मांड्या में शव को अलग-अलग जगह पर फेंक दिया. 

पुलिस ने करीब 45 अधिकारियों को पूल कर नौ टीमें बनाईं. सिद्धलिंगप्पा को बेंगलुरु में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह भी संदेह है कि आरोपियों ने पैसे के लिए तीनों महिलाओं की हत्या की. (रिपोर्ट-प्रियाकन रुद्रप्पा)

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement