Advertisement

बेंगलुरु में 65 साल की महिला की हत्या, शव के टुकड़े कर ड्रम में भर दिए, बदबू आने के बाद हुआ खुलासा

बेंगलुरु में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. आरोपी ने शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में भर दिया, जब आसपास के लोगों को बदबू आई तो इसका खुलासा हुआ, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टुकड़ों में ड्रम से बरामद किया.

बेंगलुरु में बुजुर्ग महिला की हत्या बेंगलुरु में बुजुर्ग महिला की हत्या
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां 65 वर्षीय एक महिला की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए गए. इस घटना की जानकारी तब हुई, जब एक ड्रम से बदबू आई. पुलिस ने रविवार को बताया कि केआर पुरम इलाके के पास महिला के शव के टुकड़े ड्रम से बरामद किए गए हैं. 

बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ केआर पुरम के पास किराए के फ्लैट में रहती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के हाथ और पैर काट दिए और शरीर के बाकी हिस्सों को ड्रम में फेंकने से पहले कथित तौर पर उन्हें कहीं और फेंक दिया. यह घटना तब सामने आई, जब आसपास रहने वाले लोगों को शव की बदबू आई और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

Advertisement

पुलिस ने इस घटना पर क्या कहा?

बेंगलुरु पुलिस के एडिशनल कमिश्नर रमन गुप्ता ने कहा, "हो सकता है कि घटना कल हुई हो. मैं घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां हूं. करीब 65 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है और उसके शव को एक परित्यक्त स्थान पर फेंक दिया गया है."  

मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस ने अपराध में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारी ने कहा, "हम सक्रियता से जांच कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ना है." 

अपनी बेटी के साथ रहती थी बुजुर्ग महिला

बुजुर्ग महिला अपनी बेटी और कुछ रिश्तेदारों के साथ रह रही थी. यहां तक कि परिवार के अन्य रिश्तेदार भी आसपास के इलाके में ही रहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement