Advertisement

सावरकर के पोस्टर पर कर्नाटक में फिर टेंशन, बीच बाजार युवक को चाकू घोंपा, स्कूल-कॉलेज बंद

कर्नाटक के शिमोगा में एक युवक को चाकू से घोंप दिया गया है. बीच बाजार में ये हमला हुआ है. हमले के बाद युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और राज्य के गृह मंत्री ने पीड़ित से मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि सावरकर पोस्टर विवाद की वजह से ये हमला किया गया था.

सावरकर विवाद के बीच युवक को चाकू से घोंपा सावरकर विवाद के बीच युवक को चाकू से घोंपा
नागार्जुन
  • बेंगलुरू,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • बीजेपी बोली- कांग्रेस फैला रही अराजकता
  • श्रीराम सेना की दो टूक- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

कर्नाटक के शिमोगा में जब से एक युवक को बीच बाजार में चाकू से घोंपा गया है, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है और भारी पुलिस फोर्स तैनात है. कहा ये जा रहा है कि टीपू सुल्तान के अनुयायियों के एक समूह ने शहर के अमीर अहमद सर्कल में टीपू सुल्तान के बैनर लगाने के लिए सावरकर के बैनर को हटाने की कोशिश की थी. उसके बाद ही इलाके में जबरदस्त बवाल हुआ और फिर ये चाकूबाजी. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

हालात को देखते हुए प्रशासन ने शिमोगा और Bhadravathi इलाके में तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है. कहा गया है कि स्थिति अभी काबू में है, लेकिन सावधानी बरतते हुए स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है. 

पीड़ित से मिलने पहुंचे मंत्री

वहीं दूसरी तरफ उस घायल युवक से मिलने के लिए राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र अस्पताल पहुंच गए हैं. उन्होंने युवक का हालचाल लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वैसे इससे पहले मीडिया से बात के दौरान अरागा ज्ञानेंद्र कह चुके हैं कि इस हमले का कनेक्शन सावरकर पोस्टर विवाद से हो सकता है. लेकिन अभी तक क्योंकि इसको लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसे में पुलिस और मंत्री किसी भी तरह का दावा करने से बच रहे हैं. लेकिन कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर माहौल खराब करने का आरोप लगा दिया है.

Advertisement

बीजेपी ने हमले पर क्या बोला?

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नालिन कुमार कातील कहते हैं कि राज्य में ऐसी घटनाओं के जरिए अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. ऐसी घटनाओं के पीछे कांग्रेस का हाथ है. लेकिन हमारी सरकार ऐसी अराजकता पर काबू पा सकती है, हमारे पास वो क्षमता मौजूद है. वहीं इस पूरी घटना पर श्रीराम सेना के प्रमोद मुथानिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जोर देकर कहा गया है कि दो दिन पहले एक मॉल में सावरकर की फोटो हटाई गई थी. अगर पुलिस तब एक्शन लेती तो ये घटना नहीं होती. ये दुख की बात है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीपू सुल्तान की तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है. वो एक धोखेबाज है.

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को डिटेन किया है. एक का नाम नदीम है तो दूसरे का अब्दुल रहमान बताया गया है. लेकिन राज्य में प्रदर्शन कर रहे लोग PFI और  Sdpi पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. राज्य के गृह मंत्री के घर के बाहर भी कई प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन अपनी ये मांग उठाई है. इस पूरे प्रदर्शन पर मंत्री ने सिर्फ इतना कहा है कि उनका ध्यान इस मुद्दे पर गया है और इस पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement

पूरा विवाद क्या है?

इस पूरे मामले की बात करें तो गांधी बाजार इलाके में दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया था. घायल युवक की पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए मेगन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. पुलिस का कहना है कि शिवमोगा में टीपू सुल्तान के अनुयायियों के एक समूह ने शहर के अमीर अहमद सर्कल में टीपू सुल्तान के बैनर लगाने के लिए सावरकर के बैनर को हटाने की कोशिश की थी. जिसके बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई. अभी इलाके में तनाव बना हुआ है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement