Advertisement

रिश्तेदार ने उधार लिए थे 9 लाख, नहीं लौटा पाया तो पेड़ से लटका कर दिया मर्डर, सुसाइड नोट में लिखा था- प्रेम में असफल रहा

एक दूर के रिश्तेदार ने युवक से 9 लाख कर्ज लिए थे जिसे चुकाने में वो असफल रहा. कर्ज ना चुकाना पड़े, इसके लिए रिश्तेदार ने प्रेमिका को शादी के लिए तैयार करने का बहाना बना सुसाइड का ड्रामा करने के लिए युवक को तैयार किया और इउसकी हत्या कर दी.

युवती को शादी के लिए तैयार करने को सुसाइड के नाटक की थी योजना (प्रतीकात्मक तस्वीर) युवती को शादी के लिए तैयार करने को सुसाइड के नाटक की थी योजना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • मंगलुरू,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

कर्नाटक में हाल ही में 22 साल के एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला था. शव के पास ही एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया था जिसमें प्रेम में असफल रहने की वजह से सुसाइड करने की बात लिखी थी. उडुपी जिले के कुक्केहल्ली की इस घटना को लेकर अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. ये सुसाइड नहीं, मर्डर था.

Advertisement

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी है कि 14 सितंबर को कृतिक जे सालियान का शव कुक्केहल्ली और बाजे के बीच जंगल में एक पेड़ से लटकता मिला था. मौके से सुसाइड नोट भी मिला था. सुसाइड लग रहे इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो ये खुलासा हुआ है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था.

बताया जाता है कि सालियान के बैंक खाते से लाखों रुपये की निकासी को लेकर परिजनों ने संदेह जताया और इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत के बाद सालियान की मौत को सुसाइड मानते हुए जांच कर रही पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस ने इसे लेकर तहकीकात शुरू की तब हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में सालियान के दूर के रिश्तेदार 44 साल के दिनेश सफलिगा को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दिनेश सफलिगा ने सालियान से अलग-अलग समय पर नौ लाख रुपये उधार लिए थे. मुंबई के एक होटल में काम करने वाला दिनेश सफलिगा उधारी की ये रकम चुकाने में विफल रहा. उधारी चुकाने में नाकाम दिनेश को ये भनक लग गई कि सालियान एक युवती से प्रेम करता है और उसी से शादी करना चाहता है.

पुलिसके मुताबिक दिनेश ने सालियान को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. दिनेश ने सालियान को एक प्लान बताया जिससे युवती उससे शादी के लिए तैयार हो जाए. दिनेश ने सालियान को सुसाइड का नाटक करने के लिए कहा और ये बताया कि इसका वीडियो बनाकर युवती को भेजा जाएगा जिससे वह उसके साथ शादी के लिए तैयार हो जाएगी.

पुलिस के मुताबिक सालियान को दिनेश की योजना अच्छी लगी और वह इसके लिए तैयार हो गया. दिनेश की योजना के मुताबिक सालियान ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी पैंट की जेब में रख लिया और फिर दोनों जंगल में चले गए. जंगल में एक पेड़ की टहनी से फंदा लटकाकर दिनेश ने उसे सालियान के गले में डाल दिया. सालियान के पैरों के नीचे दिनेश ने पत्थर भी लगा रखे थे जिससे उसे ये यकीन रहे कि जो भी हो रहा है, वह नकली है और बस उस युवती को शादी के लिए तैयार करने को हो रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दिनेश ने जब ये देख लिया कि सालियान के गले में फंदा अच्छे से लग गया है, तब उसने सालियान के पैरों के नीचे से पत्थर खिसका दिया. पैरों के नीचे से पत्थर हटने की वजह स फंदा सालियान के गले में कस गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement