Advertisement

कौशांबी: लड़की के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज ब्लैकमेल कर रहे थे पिता-पुत्र, पुलिस ने किया अरेस्ट

यूपी के कौशांबी में लड़की को अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लड़की को धमकी देकर आरोपी पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे. परेशान होकर लड़की ने शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया.

लड़की के मोबाइल पर भेजे अश्लील मैसेज. (Representational image) लड़की के मोबाइल पर भेजे अश्लील मैसेज. (Representational image)
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक लड़की के मोबाइल पर पिता-पुत्र अश्लील मैसेज भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. साथ ही जान से मारने धमकी भी दे रहे थे. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग कर चुके हैं. पुलिस ने पिता-पुत्र के पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं, जिससे दोनों अश्लील मैसेज भेजते थे.

Advertisement

दरअसल, महेवाघाट थाना क्षेत्र की एक लड़की ने 9 दिसंबर को पुलिस से शिकायत कर कहा था कि उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आती है और अश्लील मैसेज भी आता है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

इसके अलावा परिवार के लोगों के वॉट्सएप पर भी अश्लील मैसेज आते हैं. शिकायत में लड़की ने कहा कि कॉल करने वाला उससे 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था. पैसे नहीं देने पर उसके साथ गाली गलौच की और बदनाम करने की धमकी दी.

नंबर ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महेवाघाट थाने में इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक को उसके नंबर के आधार पर ट्रेस किया. इसमें पता चला कि वह नंबर कुमियावा बाजार के रहने वाले हर्ष केशरवानी का है.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने हर्ष को पकड़ सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार, हर्ष के पिता भगवान दास इस बारे में सब कुछ जानते हुए भी उसको बढ़ावा दिए हुए थे. 

इस पर पुलिस ने संलिप्तता पाए जाने पर पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों के पास दो मोबाइल बरामद हुए हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि महेवाघाट थाने में केस दर्ज किया गया था. आरोप था कि एक व्यक्ति ने लड़की को अश्लील मैसेज भेजे और धमकी दी. आरोपियों को गिरफ्तारी हो गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement