Advertisement

केरल: समुद्र में मछुआरे को लगी गोली, पुलिस और नौसेना पता लगा रहीं- आखिर कहां से हुआ फायर?

केरल के फोर्ट कोच्चि तट पर समुद्र में एक मछुआरे को गोली लगने की घटना सामने आई. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यह गोली उसे कहां से आकर लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. मामले की जांच कर रही पुलिस और नौसेना के लिए भी यह मामला चुनौती पूर्ण हो गया है. फिलहाल गोली को जांच के लिए भेजा जाएगा.

फोर्ट कोच्चि में एक मछुआरे को समुद्र में लगी गोली फोर्ट कोच्चि में एक मछुआरे को समुद्र में लगी गोली
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

केरल के फोर्ट कोच्चि तट पर बुधवार को समुद्र में एक मछुआरे को अचानक एक गोली लग गई. उसे पता ही नहीं चला कि किसने गोली मारी. गनीमत यह रही कि गोली उसके कान के पास लगी इसलिए वह गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है. फिलहाल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मछुआरे की पहचान चेलनम निवासी सेबेस्टियन (72) के रूप में हुई है. 

Advertisement

वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पड़ताल के दौरान मछुआरे की नाव से गोली भी बरामद कर ली है. जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब 1 बजे उस समय हुई जब उसकी नाव INS द्रोणाचार्य के पास से गुजरी.

फोर्ट कोच्चि पुलिस का कहना है कि इलाके में नौसेना का प्रशिक्षण सत्र चल रहा था. पुलिस के अलावा नौसेना ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मछुआरे से पूछताछ कर रही है. वहीं बरामद गोली को भी जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि ऐसी गोली का इस्तेमाल कहां किया जाता है और उसे किसने अलॉट कराया था.

(रिपोर्ट: Shibi)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement