Advertisement

बाथरूम में लटकी मिली थी महिला डॉक्टर की लाश, अब कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा, क्या है मामला?

कोल्लम के चर्चित विस्मया हत्याकांड मामले में कोर्ट ने मृतका के पति किरण कुमार को दहेज हत्या के लिए धारा 304 (बी) के तहत 10 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा किरण को आईपीसी की धारा 306 में आत्महत्या के लिए उकसाने पर 6 साल और 498A के तहत क्रूरता के मामले में 2 साल की कैद की सजा भी सुनाई गई है.

मृतका विस्मया और उसका पति किरण कुमार (फाइल फोटो) मृतका विस्मया और उसका पति किरण कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोल्लम,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • बीते साल विस्मया की लाश बाथरूम में लटकी मिली थी
  • पति किरण कुमार को दस साल की सजा

केरल के कोल्लम जिले में बीते साल दहेज को लेकर हुई मेडिकल स्टूडेंट विस्मया की हत्या के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. दहेज़ को लेकर विस्मया की हत्या के आरोप में उसके पति किरण कुमार को कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है. 

कोल्लम अतिरिक्त सत्र अदालत ने विस्मया के पति किरण कुमार को दहेज हत्या के लिए धारा 304 (बी) के तहत 10 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा किरण को आईपीसी की धारा 306 में आत्महत्या के लिए उकसाने पर 6 साल और 498A के तहत क्रूरता के मामले में 2 साल की कैद की सजा भी सुनाई गई है. किरण कुमार सभी सजा एक साथ काटेगा. 
 
परिजनों का आरोप है कि विस्मया को दहेज के लिए धमकाया और प्रताड़ित किया जाता था. एक बार तो वह अपने घर वापस लौट गई थी. लेकिन BAMS कोर्स पूरा करने के बाद वह फिर से किरण के साथ रहने वापस ससुराल चली गई.

Advertisement

यही नहीं आरोप है कि किरण बाद में भी विस्मया को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा, अपमानित करता रहा. ऐसे में बीते साल 21 जून की सुबह विस्मया बाथरूम में लटकती मिली. किरण के माता पिता भी दोनों के साथ ही रहते थे. 

विस्मया और उसके परिवार वालों के बीच व्हाट्सऐप चैट पर जो बातचीत हुई है और उसमें जो स्क्रीन शॉट शेयर किए गए हैं, उसे देखने के बाद यही लगता है कि महिला क्रूर हिंसा की शिकार हुई है. 

दरअसल, विस्मया ने अपने परिवार वालों को बताया था कि उसका पति जब भी घर आता है उसके साथ मारपीट करता है. वह जब जमीन पर गिर जाती थी तो पति उसके मुंह पर अपना पैर रखकर दबाता था. वह शिकायत करता था कि उसे जो गाड़ी मिली है वह ठीक नहीं है. वह पत्नी और उसके पिता को गाली देता था.

(रिपोर्ट: टिंकू)
 

Advertisement


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement