Advertisement

विदेशी महिला पर्यटकों ने फिलिस्तीन के समर्थन में लगे बोर्ड किए नष्ट, केरल पुलिस ने दर्ज किया केस

यह घटना फोर्ट कोच्चि पुलिस थाना इलाके में सोमवार की शाम सामने आई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, वहां दो महिला विदेशी पर्यटक थीं और उनमें से एक ने जंकर जेट्टी के सामने फिलिस्तीन के समर्थन में लगे स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (SIO) नामक संगठन के बोर्ड नष्ट कर दिए.

केरल पुलिस ने दोनों विदेशी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है केरल पुलिस ने दोनों विदेशी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

केरल की पोर्ट सिटी कोच्चि में फिलिस्तीन के समर्थन में लगे बोर्ड दो विदेशी महिलाओं ने नष्ट कर दिए. जिसके बाद उन विदेशी महिला पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलिस्तीन के समर्थन में ये बोर्ड एक इस्लामी छात्र संगठन ने लगाए थे. 

केरल पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना फोर्ट कोच्चि पुलिस थाना इलाके में सोमवार की शाम सामने आई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, वहां दो महिला विदेशी पर्यटक थीं और उनमें से एक ने जंकर जेट्टी के सामने फिलिस्तीन के समर्थन में लगे स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (SIO) नामक संगठन के बोर्ड नष्ट कर दिए.

Advertisement

जब इस बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो उन दोनों विदेशी महिला पर्यटकों के खिलाफ दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाने के लिए आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि बोर्ड में फिलिस्तीन पर हमले के लिए इजरायल के खिलाफ विरोध संदेश थे.

इस बीच, सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक महिला पर्यटक को बैनर फाड़ते हुए दिखाया गया है. उसी वीडियो में आगे उन दोनों महिलाओं को एसआईओ कार्यकर्ताओं के साथ तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement