Advertisement

मां ने सुपारी देकर बेटे की बाइक में लगवाई थी आग, अब पैसे को लेकर आरोपियों ने किया महिला पर हमला

यह घटना मलप्पुरम के मेलात्तुर में हुई. जहां महिला पर हमले की ये वारदात इसी 17 सितंबर को अंजाम दी गई है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने महिला के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की.

महिला ने गुंडों से अपने बेटे की बाइक में आग लगवाई थी (सांकेतिक तस्वीर) महिला ने गुंडों से अपने बेटे की बाइक में आग लगवाई थी (सांकेतिक तस्वीर)
शिबिमोल
  • मलप्पुरम,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

केरल के मलप्पुरम से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ गुंडों ने एक महिला पर हमला कर दिया. हमले की वजह पैसे का लेन देन बताया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो बेहद चौंकाने वाली कहानी सामने आई. दरअसल, इन्हीं हमलावरों का इस महिला ने दो महीने पहले अपने बेटे की बाइक में आग लगाने का काम सौंपा था. लेकिन पैसे नहीं मिलने पर गुंडों दो माह बाद अब महिला पर ही हमला कर दिया.

Advertisement

यह घटना मलप्पुरम के मेलात्तुर में हुई. जहां महिला पर हमले की ये वारदात इसी 17 सितंबर को अंजाम दी गई है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने महिला के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की. 48 वर्षीय नफीसा नाम की महिला अपने बेटे से किसी बात पर नाराज थी. मां-बेटे बीच अनबन हो गई थी. जिस पर मां ने बेटे से उसके लिए खरीदी गई बाइक को वापस करने के लिए कहा था.

लेकिन जब उसके बेटे ने बाइक वापस करने से इनकार कर दिया तो उसने बाइक को मिटा देने का फैसला किया. उसने एक शातिर योजना बनाई और अपने बेटे की बाइक को जलाने का फैसला कर लिया. इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए गुंडों को पैसे का लालच देकर काम पर लगा दिया था. लेकिन इस मामले में भुगतान को लेकर आरोपियों और महिला के बीच पहले बहसबाजी हुई और फिर वो हाथापाई पर उतर आए. 

Advertisement

इसी दौरान उन बदमाशों ने महिला पर हमला कर दिया और उसके घर में तोड़फोड़ की. इस मामले में अब महिला के साथ-साथ हमलावर गुंडे भी आरोपी बनाए गए हैं. पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement