Advertisement

केरल रेप केस: अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग से 64 लोगों ने किया था बलात्कार

केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक दलित लड़की के यौन शोषण के सनसनीखेज मामले की जांच करते हुए अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को पांच साल के अंदर 64 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था. इस मामले में कुल 29 मामले दर्ज किए गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पठानमथिट्टा ,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक दलित लड़की के यौन शोषण के सनसनीखेज मामले की जांच करते हुए अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को पांच साल के अंदर 64 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था. इस मामले में कुल 29 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो गिरफ्तारियां पंडालम पुलिस ने की हैं, जिसने दो नई एफआईआर दर्ज की हैं.

Advertisement

सोमवार को एलावुमथिट्टा पुलिस ने आठ और पथनमथिट्टा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों में से एक विदेश में है. इस घटना की व्यापक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. 

जिला पुलिस प्रमुख वी जी विनोद कुमार की देखरेख में पठानमथिट्टा डीवाईएसपी पी एस नंदकुमार एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस जांच में पता चला कि कई आरोपियों ने पीड़ित लड़की से पथानामथिट्टा के निजी बस स्टैंड पर मुलाकात की थी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसे वाहनों में अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया. उसका यौन शोषण किया गया.

पुलिस जांच में यह भी पाया गया कि पिछले साल जब लड़की बारहवीं कक्षा में पढ़ रही थी, तो उसे इंस्टाग्राम के जरिए जानने वाला एक युवक रन्नी के एक रबर प्लांटेशन में ले गया. वहां तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर रन्नी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. जनवरी 2024 में कार के अंदर और एक अस्पताल में पांच मौकों पर सामूहिक बलात्कार किया गया.

Advertisement

पीड़ित लड़की की उम्र अब 18 साल की है. उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 साल की उम्र से 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है. यह मामला बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित काउंसलिंग के दौरान सामने आया, जब एक शैक्षणिक संस्थान में पीड़िता के शिक्षकों ने समिति को उसके व्यवहार में उल्लेखनीय बदलावों के बारे में बताया था. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement