Advertisement

केरलः ISIS के समर्थन में मैसेज करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार, दिल्ली लाएगी NIA टीम

गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं कथित तौर पर एक ऐसे समूह का हिस्सा थीं, जो नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया करती थीं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी उन्नीथन
  • कन्नूर,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • कन्नूर से शिफा हैरिस और मिशा सादिक गिरफ्तार
  • सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने का आरोप
  • आरोपी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बनाए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज मंगलवार को केरल के कन्नूर जिले में आतंकी संगठन संबंध रखने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन महिलाओं पर आईएसआईएस के समर्थन में सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने का आरोप है.

माना जा रहा है कि गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं कथित तौर पर एक ऐसे समूह का हिस्सा थीं, जो नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया करती थीं.

Advertisement

एनआईए ने कन्नूर से दो महिलाओं को कथित तौर पर आईएसआईएस के समर्थन में सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एनआईए की दिल्ली टीम ने आज कन्नूर से शिफा हैरिस और मिशा सादिक को गिरफ्तार किया. आज सुबह इन महिलाओं को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. अब उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. आरोपी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बना रखे थे और आईएस के समर्थन में संदेश फैला रही थीं.

इसे भी क्लिक करें --- J-K में धार्मिक स्थानों को दहलाने की साजिश, NIA का 14 जगहों पर छापा

इससे पहले पिछले महीने तमिलनाडु में ISIS की विचारधारा को बढ़ावा देने वाला मामला सामने आया. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों के मन में भारत के लिए जहर भरा जा रहा था और आतंकी संगठन ISIS की विचारधारा को बढ़ावा देने का काम हो रहा था.

Advertisement

अप्रैल में तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में अब्दुल्ला नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. अब उसी मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए NIA ने की 6 ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी मदुरई, थेनी, तिरुनेलवेली, थनजावूर इलाके में की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement