Advertisement

केरल: सोशल मीडिया के जरिए हुआ था प्यार, ब्रेकअप से खफा गर्लफ्रेंड ने किया एसिड अटैक

ब्रेकअप से खफा गर्लफ्रेंड ने युवक पर एसिड अटैक कर दिया. इस घटना में युवक की एक आंख की रोशनी चली गई है. तिरुवनंतपुरम के एक निजी चिकित्सालय में उसका उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Acid Attack Acid Attack
विवेक राजगोपाल
  • इडुक्की,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • एसिड अटैक में गई युवक की एक आंख
  • अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा युवक

केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इडुक्की के एक युवक का गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप से खफा गर्लफ्रेंड ने युवक पर एसिड अटैक कर दिया. इस घटना में युवक की एक आंख की रोशनी चली गई है. तिरुवनंतपुरम के एक निजी चिकित्सालय में उसका उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना 16 नवंबर की है.

Advertisement

आरोप के मुताबिक तिरुवनंतपुरम जिले के पूजाप्पुरा निवासी अरुण कुमार पर आदिमाली इडुक्की जिले की निवासी 35 साल शीबा ने एसिड अटैक किया. एसिड अटैक में अरुण कुमार की एक आंख की रोशनी चली गई है. बताया जाता है कि शीबा अरुण कुमार की गर्लफ्रेंड थी और वो ब्रेकअप से नाराज थी.

अरुण कुमार और शीबा की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई और दोनों में प्यार हो गया था. पुलिस ने कहा है कि शीबा, अरुण कुमार के दूसरी लड़की से शादी करने के फैसले को लेकर नाराज थी. शीबा इसे लेकर इतना भड़की कि उसने इतनी बड़ी  वारदात को अंजाम दे दिया.

घटना 16 नवंबर, मंगलवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर की सुबह करीब 10.30 बजे अरुण कुमार को आदिमाली इरुम्पुपलम क्रिश्चियन चर्च के पास बुलाया गया. आरोप है कि शीबा ने अरुण के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. एसिड के छींटे से शीबा का चेहरा और हाथ भी जला है.

Advertisement

घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है. आदिमाली पुलिस ने मामला दर्ज कर शीबा को हिरासत में ले लिया है. अरुण का तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement