Advertisement

केरल में बदलापुर? SDPI वर्कर की हत्या के 24 घंटे के अंदर RSS नेता का दुकान में घुसकर मर्डर

हमलावर सीधे आरएसएस नेता की दुकान में घुसे और अंदर ही मार डाला. बाद में आसपास के लोग पहुंचे और श्रीनिवास को अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

आरएसएस नेता की दुकान में घुसकर हत्या की गई है. आरएसएस नेता की दुकान में घुसकर हत्या की गई है.
aajtak.in
  • पलक्कड़,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • केरल के पलक्कड़ की घटना, दुकान में बैठे थे RSS नेता
  • तीन बाइक से आए थे हमलावर, घटना के बाद भाग निकले

केरल के पलक्कड़ में शनिवार को दिनदहाड़े RSS नेता की हत्या की घटना सामने आई है. इससे पहले शुक्रवार को एक SDPI वर्कर्स की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के कुछ घंटे बाद ही RSS नेता के मर्डर से सनसनी फैल गई. माना जा रहा है कि बदले की आग में घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, मौके पर पुलिस पहुंच गई है. परिजन से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

मृतक का आरएसएस नेता का नाम श्रीनिवासन है. वे संघ के पूर्व शारीरिक शिक्षक प्रमुख रहे हैं. तीन बाइक सवार हमलावरों ने श्रीनिवासन की हत्या की. हमलावर सीधे आरएसएस नेता की दुकान में घुसे और अंदर ही मार डाला. बाद में आसपास के लोग पहुंचे और श्रीनिवास को अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

भाजपा नेता कृष्णकुमार ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे SDPI (एसडीपीआई) का हाथ है. उन्होंने कहा कि एसडीपीआई कार्यकर्ता सुबैर की हत्या की पुलिस ने राजनीतिक हत्या के रूप में पुष्टि नहीं की है और फिर भी एसडीपीआई हिंसा के लिए उकसा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये SDPI कार्यकर्ता की हत्या बदले में अंजाम दी गई वारदात है. इस बीच, विधायक शफी परबिंल ने कहा कि यहां हिंसा भड़काने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Advertisement

PFI के सहयोगी दल के पदाधिकारी थे सुबैर
बता दें कि शुक्रवार को पलक्कड़ में SDPI के स्थानीय नेता सुबैर (43) की उसके पिता के सामने हत्या कर दी गई थी. ये घटना जिले के एलापुल्ली इलाके की है. SDPI इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सहयोगी दल है. घटना के बाद नाराजगी फैल गई थी. सुबैर पीएफआई की पारा क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष थे. वे अपने पिता के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी एक कार से उन्हें कथित रूप से पहले टक्कर मारी गई और फिर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। अस्पताल ले जाने से पहले मौत हो गई.


 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement