Advertisement

10 महीने से लाश ढूंढ रही थी पुलिस, फ्लाइट में सफर और होटल में अय्याशी करता दिखा ठग जुनैद

'मैं मेरे घरवालों से माफी मांगना चाहता हूं लेकिन मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है. लोग मुझे पैसे के लिए बहुत परेशान कर रहे थे. मैं सबके पैसे देने वाला था...अल्लाह ने जो नसीब में लिखा था वो हो रहा है.' कुछ ऐसा वीडियो शेयर करके ठगी के आरोपी ने आत्महत्या की बात कही. लेकिन खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान है.

प्लेन में सफर करता और होटल में खाना खाता आरोपी. प्लेन में सफर करता और होटल में खाना खाता आरोपी.
जय नागड़ा
  • खंडवा,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां एक शख्स के शव को पुलिस दस महीने से ढूंढ रही थी. इसी बीच उसके जिंदा होने का सबूत मिल गया है. इससे सभी अचंभित हैं.

गौरतलब है कि 27 जनवरी 2022 को खंडवा के युवक शेख जुनैद ने एक वीडियो शेयर कर कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही थी. यह वीडियो उसने नर्मदा नदी पर बने पुल पर बनाया था. इसके बाद वह गायब हो गया था. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की.

Advertisement

लोगों ने पुलिस को जिंदा होने के सबूत दिए

इसी बीच, दस महीने बाद उसने हवाई जहाज में यात्रा करते हुए और बड़े होटल में खाना खाते हुए कुछ तस्वीरें खिंचवाईं. ये तस्वीरें किसी तरह उन लोगों तक पहुंच गईं जिन्हें उसने ठगा था. इसके बाद लोग खंडवा पुलिस अधीक्षक से मिले और उसके जिंदा होने के सबूत दिए. बताया कि वह ठगी के करोड़ों रुपयों से ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा है. 

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

पुलिस भी इस जानकारी पर चौंक गई. एसपी खंडवा विवेक सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी. सबूत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उधर, लोगों को इस बात का इंतजार है कि पुलिस जुनैद तक कैसे और कब पहुंचती है.

Advertisement

वीडियो वायरल कर आरोपी ने कही थी ये बात

"मैं मेरे घरवालों से माफी मांगना चाहता हूं लेकिन मेरे पास कोई रास्ता नहीं है. लोग मुझे पैसे के लिए बहुत परेशान कर रहे थे. मैं सबके पैसे देने वाला था. आज नहीं तो कल सबके पैसे मैं देता. मैं जिंदगी को यहीं खत्म करने जा रहा हूं. जितने भी लोगों को मुझसे पैसा लेने थे अगर टाइम देते तो मैं पैसे देता. जी ली मैंने अपनी जिंदगी जितनी थी, अल्लाह ने जो नसीब में लिखा था वो हो रहा है".

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement