Advertisement

दिल्ली: महिला ने पति और सास पर लगाया होटल से बेटी को किडनैप का आरोप, FIR दर्ज

एक महिला ने अपने पति और सास पर 8 साल की बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाया है. बच्ची के पिता और दादी अमेरिका की नागरिक हैं. दोनों बेटी से मिलने भारत आए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला ने लगाया पिता और सास पर बच्ची को किडनैप करने का आरोप महिला ने लगाया पिता और सास पर बच्ची को किडनैप करने का आरोप
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • CCTV में बेटी को ले जाते दिखे पिता और दादी
  • पुलिस ने नेपाल और अमेरिकी दूतावास से किया संपर्क
  • बच्ची के माता-पिता का हो चुका है तलाक

राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने पति और सास पर बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके पति और सास साजिश के तहत उसकी बच्ची को नेपाल लेकर भाग गए हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक एफआईआर भी दर्ज की है. बच्ची के पिता और दादी दोनों अमेरिकी नागरिक हैं.

Advertisement

दरअसल बच्ची के माता-पिता अलग हो चुके हैं और बच्ची के पिता उससे मिलने भारत आते रहते हैं. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार वो अपनी बेटी को उसके पिता और दादी के पास दिल्ली एयरोसिटी के एक फाइव स्टार होटल में छोड़कर गई थी. इस दौरान मां अपनी 8 साल की बेटी से संपर्क में थी. लेकिन 15 मार्च की रात 9 बजे के बाद उसका अपनी बेटी से संपर्क नहीं हो सका. महिला के मुताबिक, होटल में कमरा 13 से 18 अप्रैल तक के लिए बुक था. 

16 मार्च जब वो होटल पहुंची तो पता लगा कि बेटी उसके पिता-दादी तीनों होटल में नहीं है. इसके बाद कनिका ने पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी देखा तो पता चला कि 15 अप्रैल की रात करीब 10.45 बजे होटल से टैक्सी लेकर कहीं चले गए और वापस नहीं लौटे. इसके बाद पता लगा कि बच्ची को लेकर उसके पिता नेपाल पहुंच गए हैं. दिल्ली पुलिस नेपाल और यूएस एंबेसी के संपर्क में है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement