Advertisement

Bihar: रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी में मिला किशोर का शव, 4 दिन पहले हुआ था अपहरण

Bihar News: आरा जिले में अपहृत किशोर का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई है. ग्रामीण और परिजन इस कांड में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही गजराजगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार को सस्पेंड करने और अपहरण के साथ हत्या की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

रेल पटरी के किनारे मिला अपहृत छात्र का शव. रेल पटरी के किनारे मिला अपहृत छात्र का शव.
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

Bihar News: आरा जिले में 4 दिनों से अपहृत एक किशोर का शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया है. इस खबर के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है जबकि शव बरामद होने की जानकारी से पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई है.

पूरा मामला जिले के उदवंतनगर थाना इलाके के गजराजगंज थाना इलाके के हरीटोला गांव से जुड़ा हुआ है. मृत किशोर गांव के अशोक यादव का 12 साल बेटा बीते 13 अक्टूबर को अपनी बहन के साथ स्कूल गया हुआ था. तभी बगल के गांव के लड़कों ने किसी बात को लेकर बच्चे की मारपीट की और उसका अपहरण कर लिया. जहां मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कर बच्चे की सकुशल बरामदगी और आरोपियों पर कार्रवाई करने का गुहार लगाई थी.

Advertisement

वहीं, अब गायब किशोर की हत्या के बाद शव मिलने की घटना के बाद एएसपी हिमांशु कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और झाड़ी में पड़े किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. 

हालांकि, पुलिस डॉग स्क्वायड टीम की मदद से मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाने और इस हत्या की कड़ी का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है. जबकि 4 दिनों से अपहृत किशोर का शव मिलने के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है.

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीण और परिजन इस कांड में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही गजराजगंज ओपी प्रभारी चंदन कुमार को अविलंब सस्पेंड करने और अपहरण के साथ हत्या की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मृत किशोर की बड़ी मां और परिवार के अन्य सदस्यों की मानें तो गजराजगंज ओपी प्रभारी चंदन कुमार की लापरवाही के वजह से उसके घर का चिराग बुझ गया है.

Advertisement

बहन के साथ गया था स्कूल

पीड़ित पिता ने कहा, मेरा 12 साल का बेटा  अपनी बहन के साथ चार दिन पहले स्कूल गया था. इस दौरान बामपाली गांव के शिवजी यादव के परिवार के लड़कों ने उसको मारा पीटा और फिर उसका अपहरण कर लिया. इस मामले को लेकर थाने में नामजदों के खिलाफ अपरहण का केस भी दर्ज करा दिया गया. इसके बावजूद भी गजराजगंज ओपी पुलिस ने बच्चे की खोजबीन नहीं की.

पुलिस ने दिया था आश्वासन

पुलिस की निष्क्रियता देख हम लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे थे. जिसके बाद गजराजगंज ओपी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द बच्चे को ढूंढ निकालेंगे और आपका पूरा परिवार दीपावली और छठ पूजा एक साथ मनाएगा. लेकिन पुलिस का आश्वासन काम नहीं आया और आज मेरे बच्चे का शव बरामद मिला है. 

पुलिस का कहना

मौके पर पहुंच घटना की छानबीन कर रहे एएसपी हुमांशु ने बताया कि 13 अक्टूबर को बच्चे की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से पुलिस काफी खोजबीन कर रही थी. डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम और अन्य टूल की मदद ली जा रही थी, लेकिन किशोर को बरामद नहीं किया गया. आज ग्रामीणों की जानकारी पर शव बरामद किया गया है.

पुलिस हत्या के कारण को पता लगाने का प्रयास कर रही है. साथ ही संदेह के आधार पर छापेमारी भी की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement