Advertisement

'बीवी-बच्चे नहीं हैं, इसलिए किया मासूमों का अपहरण', किडनैपर की अजब दलील

राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक व्यक्ति दो बच्चों का अपहरण कर भाग रहा था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की. पुलिस ने सात घंटे में आरोपी को पकड़कर दोनों बच्चे सकुशल बरामद कर लिए. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके बीवी-बच्चे नहीं हैं, इसीलिए बच्चों को ले जा रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

Delhi News: दो मासूम बच्चों का अपहरण कर भाग रहे एक आरोपी को पुलिस ने 7 घंटे के अंदर पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. ये वारदात पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके बीवी-बच्चे नहीं हैं, इसीलिए वह बच्चों को ले जा रहा था. पुलिस आरोपी पर कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली के DCP घनश्याम बंसल ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक महिला ने कंट्रोल रूम में कॉल कर बताया कि वह शुक्रवार सुबह 9 बजे काम पर निकल गई थी. उसके घर में तीन छोटे बच्चे हैं, जिन्हें वह कमरे पर ही छोड़ गई थी. जब महिला तीन बजे काम से वापस लौटी तो उसका 6 साल का बेटा और 2 साल की बेटी लापता थे.

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान

महिला ने जब आसपास पूछा तो लोगों ने बताया कि एक शख्स आया था. उसने खुद को बच्चों का रिश्तेदार बताया और पंखा रोड की तरफ बच्चों को लेकर चला गया. यह सूचना मिलने के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पंखा रोड और उसके आसपास की सड़कों पर संदिग्ध शख्स की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी अजय कुमार को दोनों बच्चों के साथ पकड़ लिया. इसके साथ ही दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास उसका कोई नहीं था. न तो पत्नी है और न ही बच्चे. इसी वजह से उसने इन बच्चों का अपहरण कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement