Advertisement

दिल्ली: 27 घंटे में सुलझी राजौरी गार्डन में मासूम की मर्डर मिस्ट्री, इस वजह से रिश्तेदारों ने किया था कत्ल

दिल्ली के राजौरी गार्डन में महज 2 साल के एक बच्चे की हत्या उसके सगे रिश्तेदारों ने इसलिए कर दी कि बच्चे की नानी कहीं बच्चे के नाम अपनी सारी संपत्ति न कर दे. हत्यारे, बच्चे के सगे मौसा और मौसी हैं. पुलिस ने 27 घंटों के भीतर मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली.

प्रॉपर्टी की लालच में बच्चे की हुई हत्या (सांकेतिक तस्वीर) प्रॉपर्टी की लालच में बच्चे की हुई हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • प्रॉपर्टी के लिए कर दी बच्चे की हत्या
  • पहले किडनैपिंग फिर किया कत्ल
  • पुलिस ने 27 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

दिल्ली के राजौरी गार्डन में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. महज 2 साल के बच्चे की हत्या उसके मौसा और मौसी ने मिलकर इसलिए कर दी क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं बच्चे के नाम उसकी नानी अपनी जायदाद न कर दे. पुलिस ने 2 साल के बच्चे मर्डर मिस्ट्री को 27 घंटे में सुलझा लिया.

Advertisement

हत्या के आरोप में एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मृत बच्चे के मौसी और मौसा है. हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है. दरअसल आरोपी महिला यमुना और उसकी बहन राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास रहते हैं.

आरोपी यमुना की बहन को 2 साल का बेटा था वहीं यमुना के पास 6 साल की बेटी थी. आरोपी महिला को यह लगता था कि घर की मालकिन यानी उसकी मां, उसकी बहन के बेटे को ज्यादा प्यार करती है. महिला को यह भी लगता था कि उसकी बेटी को अपनी नानी से प्यार नहीं मिलता था. 

पत‍ि ने पत्नी के नहाने, कपड़े बदलने के अश्लील वीडियो जीजा को भेजे, ब्लैकमेलिंग के बाद हुआ रेप 

किसलिए बच्चे को उतारा मौत के घाट?

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के मन में इस बात का डर घर कर गया था कि जब यह लड़का बड़ा होगा तो कहीं घर की मुखिया यानी यमुना की मां, यमुना उसके पति और उसकी बेटी को घर से निकाल ना दें.

भीख मांगने के एरिया को लेकर भी था विवाद

दोनों बहनों में आस पास भीख मांगने के एरिया को लेकर भी अक्सर झगड़ा होता रहता था. केस की पड़ताल में एक बात यह भी सामने आई है कि पीड़िता की गोद में छोटा बच्चा होने की वजह से उसे आरोपी महिला से ज्यादा पैसे मिलते थे. यही कत्ल की वजह बन गई.

Advertisement

हत्या कर नाले में फेंकी लाश

यमुना इस बात से भी चिढ़ी रहती थी. इन्हीं गलतफहमियों के चलते उसने अपने भांजे को अपने पति और उसके एक साथी के साथ मिलकर किडनैप कर लिया और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बच्चे को पंजाबी बाग इलाके के गंदा नाला में फेंक दिया.

ऐसे मिली बच्चे की डेड बॉडी

पुलिसकर्मियों की एक टीम पूरे केस की पड़ताल में जुट गई. गंदे नाले में बच्चे की डेड बॉडी को ढूंढना एक बड़ी चुनौती थी. पुलिस ने इस काम में  फ्लड विभाग के 32 वर्करों की मदद ली, वहीं लगभग 90 सिविलियंस की भी मदद ली गई. बच्चे के शव को ढूंढने के लिए 5 नावों को गंदा नाला में उतारा गया.

साथ ही पुलिस टीम ने 5 किलोमीटर के दायरे के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.आखिरकार शनिवार देर शाम बच्चे की डेड बॉडी गंदा नाला से बरामद कर ली गई. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement