Advertisement

किशन भरवाड हत्याकांड की ये है वजह, मर्डर केस में क्या है मौलाना उस्मानी का रोल, पढ़िए पूरा मामला

किशन भरवाड ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें एक धर्म को लेकर टिप्प्णी करने का आरोप है. परिजनों का कहना है कि किशन को लगातार धमकी दी जा रही थीं. वहीं मौलाना उस्मानी पर किशन की हत्या के लिए आरोपी शब्बीर को उकसाने का आरोप है.

किशन भरवाड हत्याकांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. किशन भरवाड हत्याकांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • शब्बीर चोपड़ा और इम्तियाज पठान गिरफ्तार
  • मौलाना कमर गनी उस्मानी को भी गिरफ्तार किया

गुजरात में किशन भरवाड हत्याकांड (Kishan Bharwad Murder Case) इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामला अहमदाबाद के धंधुका का था. किशन भरवाड हत्याकांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गुजरात एटीएस ने दिल्ली से मौलाना कमर गनी उस्मानी को गिरफ्तार कर लिया है. उस्मानी पर किशन की हत्या के लिए आरोपी शब्बीर को उकसाने का आरोप है. जानते हैं ये पूरा मामला क्या है. किशन भरवाड कौन हैं, उनकी हत्या क्यों की गई. साथ ही इस मामले के तार किससे जुड़े हैं. 

Advertisement

क्या है हत्याकांड की वजह?

किशन भरवाड ने कुछ दिन पहले किशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उस कथित वीडियो में एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी की गई थी. इसे लेकर किशन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई थी. लेकिन तब समझौता करने के बाद मामला शांत पड़ गया था. लेकिन परिजनों की मानें तो किशन को लगातार धमकी दी जा रही थी. 

किसने मारी थी किशन को गोली?
किशन की ओर से की गई फेसबुक पोस्ट के बाद 2 बाइक सवार लोगों ने किशन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने दोनों युवक शब्बीर चोपड़ा और इम्तियाज पठान को गिरफ्तार कर लिया था. शब्बीर और इम्तियाज धंधुका के ही रहने वाले हैं. 

कमर गनी से कहां मिले थे दोनों युवक?

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया था कमर गनी से उनकी मुलाकात मुंबई में हुई थी. इस मुलाकात में कमर गनी ने युवकों से कहा था कि अगर कोई धर्म के खिलाफ बोले तो उसे एलिमिनेट कर दो. आरोप है कि कमर गनी की इन्हीं बातों को सुनने के बाद युवकों ने यह कदम उठाया था.

कैसे पकड़ा गया मौलाना कमर गनी उस्मानी?
एटीएस ने पहले आरोपी शब्बीर और इम्तियाज को गिरफ्तार किया. फिर इनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए. इनकी निशानदेही पर ही गुजरात एटीएस ने दरगाह में सर्च अभियान चलाया था. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जमालपुर इलाके के मौलाना कमर गनी उस्मानी ने ही गोली-बंदूक मुहैया कराई थी. मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान वारदात में प्रयुक्त बंदूक बरामद की गई.

शब्बीर की मौलाना से क्या बात हुई?

पुलिस की जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी शब्बीर ने अहमदाबाद और मुंबई के मौलान से बात की थी. उसने पाकिस्तान की कई ऐसी कट्टरपंथी वाली स्पीच सुनी थी, जिसके बाद वो मौलाना से लगातार मिलता था. बता दें कि किशन भरवाड नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement