Advertisement

UP: जीजा ने फोन पर मांगा KISS, दर्ज हुई FIR

महराजगंज जिले में एक जीजा ने रिश्ते में लगने वाली सलहज से Kiss मांग लिया. इस पर सलहज इतना भड़क गई कि उसने थाने जाकर जीजा की शिकायत कर डाली. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • जीजा ने सलहज मांगा KISS
  • सलहज ने कर दी थाने में शिकायत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में आशिक मिजाज जीजा को फोन पर सलहज से Kiss मांगना महंगा पड़ गया. जीजा की इस हरकत पर सलहज ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी की महिला इंचार्ज मामले जांच कर रही हैं. 

पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की जानकारी पहले अपनी दीदी को दी. फिर के चाचा को उसकी इस करतूत के बारे में बताया. इससे वह भड़क गया और देख लेने की धमकी देने लगा. इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया. जब उसने नाम और फोन करने की वजह पूछी. इस युवक ने कहा कि पहले एक Kiss दे दो फिर वो अपना नाम बताएगा. युवक को धमकाते हुए महिला ने फोन काट दिया.  इसके बाद युवक ने कई बार कॉल किया और उसने  हर बार वह अश्लील बातें करने लगा.  

थोड़ी देर बाद महिला के ननद के मोबाइल पर फोन कर उससे भी अश्लील बातें की. छानबीन में पता चला कि युवक का ससुराल महिला के ही गांव में ही है और वो रिश्ते में जीजा लगता है. इसके बाद महिला अपनी ननद के साथ युवक के ससुराल में पहुंची और उसकी पत्नी के अलावा उसके परिवार के अन्य सदस्यों को युवक की करतूत के बारे में बताया. इसके आरोपी की पत्नी ने किया इस वो भड़क गया और कहासुनी हो गई. इस पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement