Advertisement

क्रिकेटर बनकर ठगी, महंगी घड़ियों का झांसा, मृणांक ने ऐसे लगाया था ऋषभ पंत को 1.63 करोड़ का चूना

मृणांक सिंह को लग्जरी लाइफ जीने का शौक था. वह महंगे रेस्तरां में खाना खाता था और पांच सितारा होटलों में रहता था. महिलाओं, खेल के सामान से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को धोखा देने के लिए मृणांक ने खुद को एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में पेश किया था. इतना ही नहीं वह कई जगह खुद को आईपीएस भी बताता था.

आरोपी मृणाक सिंह आरोपी मृणाक सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

सुकेश चंद्रशेखर की ठगी के कारनामों से तो हर कोई परिचित है, जो इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. ताजा मामला एक पूर्व आईपीएल क्रिकेटर से जुड़ा है जिसने सुकेश की तर्ज पर पांच सितारा होटलों, लोगों और क्रिकेटर ऋषभ पंत को लाखों- करोड़ों का चूना लगा दिया. मृणांक की यह ठगी ज्यादा दिन तक नहीं चली और 25 दिसंबर को वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

हरियाणा के फ़रीदाबाद का रहने वाला आरोपी मृणांक सिंह ने अंडर-19 स्तर पर राज्य की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक टीम का प्रतिनिधित्व करने का भी दावा किया है.

महिलाओं को भी दिया धोखा

आरोपी मृणांक सिंह ने खुद को वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के रूप में पेश करके देशभर में कई लक्जरी होटल मालिकों/प्रबंधकों के साथ ठगी की. उसकी ठगी का शिकार हुए लोगों में कथित तौर ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. आरोपी ने अलग-अलग पांच सितारा होटलों और रिसॉर्ट्स को ठगने के लिए खुद को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताया. पुलिस ने कहा कि उसने खुद को एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी के रूप में पेश किया और अपने "स्टारडम" का इस्तेमाल लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ महिलाओं को भी धोखा दिया.

Advertisement

पंत के साथ ऐसे की थी ठगी

इतना ही नहीं, वह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी ठग चुका है. पंत के साथ उसने 2020-2021 में 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. सूत्रों के मुताबिक, मृणांक ने पंत को लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का लालच दिया था. इसके चलते ऋषभ पंत के मैनेजर ने लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी. मृणांक ने पंत के साथ धोखाधड़ी करने से पहले खुद को लग्जरी घड़ियों, बैग्स और ज्वैलरी का बिजनेसमैन बताया जो अपने लग्जरी आइटम सस्ते दामों में बेचता है. ऋषभ का विश्वास जीतने के लिए उसने कई झूठ बोले और कहा कि वह अन्य क्रिकेटर्स को भी यह सामान डिस्काउंट रेट पर बेच चुका है.
 

शोरूम्स को भी लगाया चूना

सिंह ने खुद को एक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ब्रांड का अंबेसडर बताया और स्पोर्ट्स से संबंधित शोरूमों को भी चूना लगाया. आरोपी सिंह ने यह भी दावा किया कि कई भारतीय क्रिकेटरों के साथ उसके घनिष्ठ संबंध हैं. 22 अगस्त, 2022 को मध्य दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के सुरक्षा निदेशक से चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत प्राप्त हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिंह ने खुद को क्रिकेटर बताया और 22-29 जुलाई, 2022 को होटल में रुका.

Advertisement

फाइव स्टार होटल में लाखों का बिल नहीं दिया

5,53,362 रुपये का बिल चुकाए बिना ही वह होटल से फरार हो गया. जब होटल के एक अधिकारी ने उससे बिल का भुगतान करने को कहा था तो आरोपी सिंह ने कहा कि बिल का भुगतान उसकी स्पॉन्सर कंपनी करेगी. इसके बाद होटल ने उसे अपनी बैंक डिटेल्स दे दी लेकिन आरोपी ने 2 लाख रुपये के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का जो यूटीआर नंबर होटल को भेजा वो फर्जी निकला.  इसके बाद होटल ने सिंह और उनके मैनेजर गगन सिंह से संपर्क किया.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) रविकांत कुमार ने कहा कि सिंह ने होटल से कहा कि वह अपने ड्राइवर को नकदी के साथ भेज रहा लेकिन कोई नहीं आया. बकाया चुकाने के लिए उनसे कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने झूठे वादे किए और हर बार होटल को गलत जानकारी दी. कुमार ने कहा, इसके बाद, भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) के तहत चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

जांच के दौरान उनके पते पर नोटिस भेजा गया लेकिन वह उस पते पर नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि उसका मोबाइल फोन बंद था और उसकी ज्यादातर बातचीत सोशल मीडिया पर ही होती थी. उसके परिचित कह रहे थे कि वह वह भारत में नहीं बल्कि दुबई में जाकर बस गया है. कुमार ने कहा, इसके बाद, उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया और लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया.

Advertisement

हिरासत में भी पुलिस को चकमा देने की कोशिश

मृणांक सिंह को सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उस समय अरेस्ट किया गया जब वह हांगकांग जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस हिरासत के दौरान सिंह ने खुद को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर जांच अधिकारियों को प्रभावित करने का भी प्रयास किया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि खुद को आईपीएल टीम का क्रिकेटर बताकर कई लग्जरी रिसॉर्ट्स/होटलों से लाखों रुपये की ठगी की.

पुलिस के मुताबिक, उसके मोबाइल फोन की जांच में पता चला कि उसकी धोखाधड़ी से कई लोग पीड़ित थे.सिंह को दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कहा कि वह मुंबई (महाराष्ट्र), हरियाणा और पंजाब में धोखाधड़ी के तीन मामलों में भी शामिल पाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement