Advertisement

रेसलर सागर कौन था जिसकी हत्या में गिरफ्तार हुए सुशील? जानिए क्या है बवाना गैंग से कनेक्शन

ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है. सागर, हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार के फ्लैट में सागर रहता था.

पुलिस की गिरफ्त में आए रेस्लर सुशील कुमार पुलिस की गिरफ्त में आए रेस्लर सुशील कुमार
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • सोनीपत का रहने वाला था सागर धनखड़
  • सुशील कुमार पर लगा हत्या का आरोप

कभी देश-दुनिया के पहलवानों को पटखनी देकर नाम कमाने वाले रेसलर सुशील कुमार इस वक्त कानूनी अखाड़े में खड़े हैं. हत्या केस में गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड में उनसे सवाल हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार के साथ गए लोगों में गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के लोग भी शामिल थे.

ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है. सागर, हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार के फ्लैट में सागर रहता था. सागर खुद पहलवान था. बताया जा रहा है कि सुशील और सागर के बीच इसी फ्लैट के कारण हुआ था, जिसमें सागर की हत्या कर दी गई.

Advertisement

सुशील कुमार और उनके साथियों पर आरोप है कि 4 मई 2021 की रात उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद सुशील फरार हो गए थे. दिल्ली पुलिस ने उन पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था. आख़िर 23 तारीख़ को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार किया.

सागर धनखड़ के पिता अशोक ने आजतक से बात करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि इसकी (सुशील की) पूरी जांच हो कि इसने कहां-कहां, क्या-क्या कर रखा है 10 साल में. पुलिस जांच करे कि उसके किस गैंगस्टर से संबंध थे. इसको फांसी की सज़ा होनी चाहिए ताकि कभी कोई गुरु, अपने शिष्य के साथ ऐसा न करे.

वहीं, सागर धनखड़ की मां ने कहा कि सुशील ने मेरे बेटे की हत्या की है, वो गुरु कहलाने के तो लायक है ही नहीं. इसको फांसी की सज़ा हो और जो भी मेडल मिले हैं, वो वापस लिए जाएं. 

Advertisement

इस बीच सागर धनखड़ हत्याकांड का क्रिमिनल एंगल भी सामने आने लगा है. सागर के साथ सुशील कुमार और उनके साथियों ने सोनू महाल नाम के शख्स की भी पिटाई की थी. सोनू महाल, दिल्ली और हरियाणा से वांटेड क्रिमिनल संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी का भांजा बताया जाता है. सोनू महाल पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

वहीं, आजतक तो जानकारी मिली है कि सागर, अमित और सोनू की पिटाई करने के लिए सुशील कुमार के साथ दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के गुर्गे आए थे. नीरज अपना गैंग जेल से ही चला रहा है. हत्याकांड के बाद मौके से एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी जो नीरज बवाना के मामा के गांव में रहने वाले शख्स की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement