Advertisement

अरब सागर में भारतीय नौसेना ने पकड़ी 3000 करोड़ की ड्रग्स, तस्करों की नाव जब्त

जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना का जहाज सुवर्णा अरब सागर में निगरानी पर निकला हुआ था. तभी वहां एक मछली पकड़ने वाली नाव का संदिग्ध मूवमेंट नजर आया. नौसेना की पेट्रोलिंग टीम ने शक होने पर संदिग्ध नाव को रोक लिया.

संदिग्ध नाव से नौसेना की टीम ने 3000 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है (सांकेतिक चित्र) संदिग्ध नाव से नौसेना की टीम ने 3000 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है (सांकेतिक चित्र)
अभिषेक भल्ला
  • कोच्चि,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • भारतीय नौसेना को मिली बड़ी कामयाबी
  • अरब सागर में पकड़ी संदिग्ध नाव
  • भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

अरब सागर में गश्त के दौरान भारतीय नौसेना के जहाज सुवर्णा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है. ये ड्रग्स एक मछली पकड़ने वाली नाव में छुपाकर ले जाई जा रही थी. ड्रग्स और नाव को जब्त कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना का जहाज सुवर्णा अरब सागर में निगरानी गश्त पर निकला हुआ था. तभी वहां एक मछली पकड़ने वाली नाव का संदिग्ध मूवमेंट नजर आया. नौसेना की पेट्रोलिंग टीम ने शक होने पर संदिग्ध नाव को रोक लिया.

Advertisement

इसके बाद टीम ने नाव की जांच पड़ताल की और तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान नौसेना की टीम ने नाव से 300 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों की खेप बरामद की. इसके बाद नाव को उसके चालक दल समेत आगे की जांच के लिए केरल के निकटतम भारतीय बंदरगाह कोच्चि लाया गया है.

नौसेना अधिकारियों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई ड्रग्स की अनुमानित कीमत 3000 करोड़ रुपये आंकी गई है. पकड़ी गई ड्रग्स न केवल मात्रा और लागत के मामले में, बल्कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में भी अहम बरामदगी मानी जा रही है. 

जब्त की गई ड्रग्स की सप्लाई मकरान तट से होते हुए भारत, मालदीव और श्रीलंका के ठिकानों तक होनी थी. अब नाव से पकड़े गए चालक दल और तस्करों से पूछताछ की जा रही है.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement