Advertisement

कोलकाता: नशे में धुत शख्स ने बेटे पर फेंका क्रूड बम, धमाके में खुद जान गंवाई, बेटा घायल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाथापाई के दौरान शेख मतलाब ने अपने बेटे शेख नजीर पर क्रूड बम से हमला कर दिया. नजीर ने अपने हाथों से इस बम को रोकने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही ये ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने के बाद पिता-पुत्र दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • नशे में धुत शख्स ने बेटे पर फेंका क्रूड बम
  • धमाके से पिता की मौत, बेटा बुरी तरह घायल
  • मामले की जांच में जुटी कोलकाता पुलिस

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ कोलकाता में एक शख्स ने अपने बेटे से लड़ाई के दौरान उसपर क्रूड बम से हमला कर दिया. इस हमले के बाद जहां शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, तो वहीं बेटा बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है कि आखिर शख्स को बम कहां से मिला. इसके लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. 

Advertisement

क्या है मामला

दरअसल, ये पूरा मामला नॉर्थ कोलकाता के काशीपुर रोड का है. जहां 65 वर्षीय शेख मतलाब अक्सर नशे में धुत होकर अपने घर आता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार को भी वह नशे में धुत होकर घर आया. जिसके चलते उसकी अपने बेटे शेख नजीर से कहासुनी शुरू हो गई. शेख नजीर एक फैक्ट्री में काम करता है. देखते ही देखते ये कहासुनी हाथापाई में बदल गई और इसने हिंसक रूप ले लिया. 

बम से किया हमला 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाथापाई के दौरान शेख मतलाब ने अपने बेटे शेख नजीर पर क्रूड बम से हमला कर दिया. नजीर ने अपने हाथों से इस बम को रोकने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही ये ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने के बाद पिता-पुत्र दोनों बुरी तरह घायल हो गए. धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

पिता की मौत, बेटा घायल 
 
अस्पताल में इलाज के दौरान शेख मतलाब की मौत हो गई. जबकि, ब्लास्ट से शेख नजीर की उंगलियां उड़ गईं. नजीर की गंभीर हालत देखते हुए उसे SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखेंः आज तक Live TV

जांच में जुटी पुलिस 

फिलहाल, इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर शेख मतलाब के पास ये बम कहां से आया. इसके लिए आसपास के स्लम एरिया में तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मतलाब का पुराना क्रिमिनल बैकग्राउंड है, हालांकि ये बम अब उसके पास कहां से आया यह जांच का विषय है. फिलहाल तलाशी में कोई और बम नहीं मिला है.

इनपुट- राजेश साहा 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement