Advertisement

बंगाल: ATM मशीन से लाखों रुपये गायब करने वाला गैंग, फ्रॉड का ये तरीका जान पुलिस भी हैरान

फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने एटीएम की जांच की और बताया कि एटीएम तो पूरी तरह से ठीक हैं, बिना एटीएम मशीन खोले ही अंदर से लाखों रुपये निकाल लिए गए हैं. इस बीच न्यूमार्केट थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम से 18 लाख रुपये निकल गए. ये 18 लाख रुपये बिना एटीएम मशीन खोले निकाल लिए गए. 

एटीएम की सांकेतिक फ़ोटो एटीएम की सांकेतिक फ़ोटो
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • ATM से लाखों रुपये उड़ाने का मामला
  • कोलकाता पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ा

एटीएम धोखाधड़ी मामले में कोलकाता पुलिस एक्शन में है. पुलिस के डिटेक्टिव विभाग ने शहर भर में चल रहे एटीएम धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह फ्लाइट से दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे कोलकाता हवाई अड्डे के पास से पकड़ लिया. गिरफ्तार मोहम्मद नसीम उर्फ ​​राजबीर दिल्ली के ओखला का रहने वाला है. 

Advertisement

कोलकाता पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी नसीम मई के मध्य से कोलकाता में एक के बाद एक एटीएम से मनी लॉन्ड्रिंग में सीधे तौर पर शामिल है. पुलिस उसे अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेगी. 

दरअसल, एटीएम धोखाधड़ी को लेकर पिछले महीने से कोलकाता पुलिस को एक के बाद एक शिकायतें मिल रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तरी कोलकाता से दक्षिण कोलकाता के विभिन्न एटीएम में विशेष रूप से आईसीआईसीआई बैंक के कई एटीएम से पैसे निकाले गए. जिसके बाद पुलिस के डिटेक्टिव विभाग के एंटी-बैंक फ्रॉड सेक्शन ने जांच का जिम्मा संभाला. 

जांच शुरू होने के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने एटीएम की जांच की और बताया कि एटीएम तो पूरी तरह से ठीक हैं, बिना एटीएम मशीन खोले ही अंदर से लाखों रुपये निकाल लिए गए हैं. इस बीच न्यूमार्केट थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम से 18 लाख रुपये निकल गए. ये 18 लाख रुपये बिना एटीएम मशीन खोले निकाल लिए गए. 

Advertisement

पुलिस ने जब विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू की तो वह हैरान रह गये. पता चला कि, इस मामले में बदमाश पहले ग्राहक की आड़ में पैसे निकालने के नाम पर एटीएम का हुड खोल रहे हैं, फिर एटीएम को बैंक सर्वर से जोड़ने वाली केबल काट दी जा रही है. और फिर बैंक सर्वर के स्थान पर बाहर से एक एकस्टर्नल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाया जा रहा है जो वास्तव में एटीएम मशीन में नकली बैंक सर्वर की भूमिका निभा रहा है. 

नतीजा यह है कि एटीएम बैंक के असली सर्वर से जुड़ने की बजाय फर्जी बैंक सर्वर से संपर्क बना रहा है. इसलिए उसके बाद से एटीएम गतिविधि का कोई संदेश बैंक तक नहीं पहुंचा है. इसी मौके पर पैसा निकाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदमाश उस बाहरी डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट होने के कारण बाहर से कमांड भेज सकते हैं. उसके बाद उसमें भेजे गए कमांड के मुताबिक एटीएम मशीन अपने आप पैसे निकाल रही है, जिसका बैंक अधिकारियों को पता तक नहीं चलता.  

जांच टीम को मामले में एक अंतरराज्यीय बैंक धोखाधड़ी गिरोह का पता लगाया. उसके बाद कोलकाता पुलिस की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में फैल गईं. आखिरकार 5 जून को पुलिस ने सूरत से दो और कोलकाता से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी सूचना पर मोहम्मद नसीम उर्फ ​​राजबीर को पकड़ा गया है.

Advertisement

(रिपोर्ट- राजेश साहा) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement