Advertisement

शराब पीकर महिला के घर में घुसा, करने लगा छेड़छाड़... कोलकाता पुलिस के 'वालंटियर' की काली करतूत

कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियरों के एक से बढ़कर एक काले कारनामें सामने आ रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में एक वालंटियर संजय रॉय के पकड़े जाने के बाद अब एक दूसरे वालंटियर को नशे में धुत्त होकर एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता पुलिस (Source: File) कोलकाता पुलिस (Source: File)
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियरों के एक से बढ़कर एक काले कारनामें सामने आ रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में एक वालंटियर संजय रॉय के पकड़े जाने के बाद अब एक दूसरे वालंटियर को नशे में धुत्त होकर एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी एक सिविक वालंटियर को नशे में मेडिकल कॉलेज में घुसने के आरोप में पकड़ा गया था. 

Advertisement

ताजा मामला कोलकाता के एंटाली पुलिस स्टेशन का है. यहां सिविक वालंटियर संतोष लाल प्रसाद को शराब के नशे में एक महिला के घर में घुसने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में बवाल मच गया है. लोग इस तरह के आपराधिक मानसिकता वाले पदाधिकारियों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

सूत्रों का दावा है कि छठ पूजा के बाद आरोपी सिविक वालंटियर संतोष प्रसाद ने अधिक शराब पी ली और काफी देर तक बेकाबू रहा. शनिवार की सुबह शंभू बाबू लेन निवासी संतोष शराब पीने के बाद अपने पड़ोसी के कमरे में घुस गया. वहां एक महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. उसे देखकर पड़ोसी महिला ने शोर मचाया और स्थानीय लोग वहां इकट्ठा होने लगे. लोगों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस को सूचित किया.

Advertisement

सूचना मिलने पर एंटाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पड़ोसी महिला ने आरोपी संतोष लाल प्रसाद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 78(1) और 331(2) के तहत मामला दर्ज किया है. उसे गिरफ्तार करके सियालदह कोर्ट में पेश किया गया है.

बताते चलें कि कोलकाता पुलिस की सहायता के लिए सिविक वालंटियरों की भर्ती की जाती है. इनका काम पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को मजबूत करना होता है. इनको ज्यादातर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने या किसी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर व्यवस्था करने के लिए लगाया जाता है. लेकिन पुलिस के साथ रहते-रहते ज्यादातर वालंटियर खुद असली पुलिस समझने लगते हैं. इनमें से कई कानून अपने हाथ में ले लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement