Advertisement

पैगंबर मोहम्मद विवाद: कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को भेजा समन, 20 जून को पेशी

पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी से जुड़े मामले में कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को तलब किया है. उन्हें 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है.

नूपुर शर्मा- फाइल फोटो नूपुर शर्मा- फाइल फोटो
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में पेशी
  • 20 जून को किया गया तलब

कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार को समन जारी किया. उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है. नूपुर शर्मा की ओर से एक टीवी डिबेट के दौरान की गई टिप्पणी के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल ने भी शर्मा की टिप्पणी को लेकर कोंटाई पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

प्रयागराज आईजी बोले- हंगामें में आपके घर के कार के शीशे टूटे तो करा सकते हैं FIR
उधर, उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के अटाला में नूपुर शर्मा के बयान के बाद भड़की हिंसा में काफी देर तक सड़कों पर पथराव होते रहे. इस दौरान पत्थरबाजों ने चार पहिया गाड़ी हो या घर में लगे शीशे या बाइक सब में जमकर पत्थर बरसा कर तोड़फोड़ भी किया. इस पत्थरबाजी के दौरान अटाला की सड़कों और गलियों में रहने वाले लोग अपने घरों में दुबके रहे. पत्थरबाजी में घरों के बाहर या घर में लगे शीशे हो घर के बाउंड्री में खड़े कार के शीशे उपद्रवियों के पथराव से चकनाचूर हो गए. 

Advertisement

प्रयागराज के आईजी ने पत्थरों से टूटे कार के शीशे को लेकर लोगों से हंगामा करने वाली उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही है. यही नहीं आईजी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक इस हंगामे के दौरान जिनके घरों के कार शीशे टूटे हैं उनके के अलावा जिन का नुकसान हुआ है वह सभी लोग उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर करा सकते हैं.

सड़कों पर सन्नाटा
हंगामे के बाद प्रयागराज की अटाला के इलाकों से लेकर आने जाने वाली हर सड़क और गलियों में सन्नाटा पसरा है. सब जगह पुलिसकर्मी और आर ए एफ के जवान तैनात हैं. वही दुकानों के बंद होने से दुकानदारों को भी नुकसान हो रहा है. इसके अलावा रोजमर्रा कमाने खाने वालों पर भी इस हंगामे का असर नजर आने लगा है. सड़क किनारे जो छोटी दुकानें लगाते थे हंगामे की वजह से सभी की दुकानें बंद हो गई हैं. अब इन सारी खाली सड़कों पर सिर्फ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है.

Advertisement


ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement