Advertisement

TMC सांसद के कार्यालय के पदाधिकारी बनकर ठगना चाहते थे पांच लाख, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्व बर्धमान जिले के कलना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके विभिन्न सुविधाएं दिलाने का झूठा वादा करके पैसे मांगे थे.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालय के पदाधिकारी बनकर एक शख्स के साथ ठगी की कोशिश करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने एक 64 वर्षीय बुजुर्ग से पांच लाख रुपये ठगने की कोशिश की थी. यह जानकारी खुद कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को दी.

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पूर्व बर्धमान जिले के कलना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके विभिन्न सुविधाएं दिलाने का झूठा वादा करके पैसे मांगे थे.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को एमएलए हॉस्टल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अफसर ने आगे बताया कि आरोपियों ने तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालय के पदाधिकारी बनकर शिकायतकर्ता को जाली दस्तावेजों के साथ गुमराह किया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के बहाने आंशिक भुगतान के रूप में 5 लाख रुपये की मांग की थी.  

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने विश्वसनीयता स्थापित करने और व्यक्ति को धोखा देने के लिए सांसद बनर्जी की तस्वीर के साथ एक डीपी अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल की थी.

पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर को बीएनएस अधिनियम, 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत कलना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. अब इस मामले की जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement