Advertisement

200 CCTV फुटेज की जांच और कई दिनों की मशक्कत, गढ़ पैलेस में हुई चोरी का कोटा पुलिस ने किया खुलासा

राजस्थान के कोटा स्थित गढ़ पैलेस म्यूजियम में हुई चोरी के मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बेशकीमती दुर्लभ कलाकृतियों को बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की और फिर कई टीमें गठित कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपी (फोटो- कोटा पुलिस ट्विटर) पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपी (फोटो- कोटा पुलिस ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

राजस्थान के कोटा (Kota) में एक संग्रहालय से प्राचीन वस्तुएं और आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के निवासी अचिन जाटव (24) और प्रभात पांचाल (27) के रूप में हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है.

Advertisement

फरवरी में हुई थी चोरी

पुलिस के मुताबिक, कोटा गढ़ पैलेस स्थित राव माधो सिंह संग्रहालय से चुराई गई कुछ प्राचीन वस्तुएं चोरों के पास से बरामद कर ली गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को बुधवार को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. कोटा (शहर) के पुलिस अधीक्षक (SP) शरद चौधरी ने गुरुवार को इस संबंध में मीडिया से बात की और बताया कि यह घटना 26 और 27 फरवरी की दरम्यानी रात को हुई.

दीवार फांदकर गढ़ पैलेस में दाखिल हुए थे चोर

उन्होंने बताया कि संग्रहालय के प्रबंधक ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि दो लोग चारदीवारी को फांदकर गढ़ पैलेस में दाखिल हुए थे और ताला तोड़ दिया. आरोपियों ने दो शोकेस से प्राचीन वस्तुएं और सोने की पॉलिश की हुई चांदी के आभूषण को चोरी कर लिया. रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया और चोरों का पता लगाने के लिए अलग टीम गठित की गई.

Advertisement

200 सीसीटीवी की जांच

SP शरद चौधरी ने बताया कि चोरों की सूचना देने वाले को पांच हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और तीन लोगों की पहचान की, जिन्हें जगह की रेकी करते हुए देखा गया था. एसपी ने बताया कि जाटव और पांचाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कुछ प्राचीन वस्तुएं बरामद कर ली गई है. एसपी ने बताया कि तीसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement