Advertisement

हरियाणा: मजदूर निकला लुटेरा, केले वाले से कराई रेकी... सुलझी लाखों की लूट की गुत्थी

हरियाणा के फतेहाबाद में एक मजदूर लूट का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3 लाख रुपये से ज्यादा की लूट के मामले में एक मजदूर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मजदूर ने ठेले पर केला बेचने वाले से एक महीने तक रेकी करवाई थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बजरंग मीणा
  • फतेहाबाद,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद में लूट की एक ऐसी वारदात हुई है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसकी पूरी साजिश एक मजदूर ने रची थी और जब उसने पुलिस के सामने अपनी पूरी कहानी बताई तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए. लूट के आरोपी ने केला बेचने वाले से एक महीने तक टारगेट की रेकी करवाई, फिर पिस्टल और बाइक किराये पर ली और 3.10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे दिया.

Advertisement

दरअसल पुलिस ने फतेहादाबाद में 10 दिनों पहले हुई लूट के मामले में एक शातिर मजदूर को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया. फतेहाबाद के भूना कस्बे में 10 दिन पहले 20 सितम्बर को पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ हुई 3.10 लाख रुपये की लूटपाट की घटना को इन्होंने अंजाम दिया गया था.

पुलिस ने इस लूटपाट का खुलासा करते हुए प्रदीप, दीपू उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया. प्रदीप भूना का रहने वाला है जबकि दीपक का घर टोहना है. इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. 

इस घटना को लेकर डीएसपी जुगल किशोर ने बताया, फतेहाबाद में भूना रोड पर बाईपास  पुल के पास से गुजर रहे कुछ बाइक सवार युवकों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका था. इनसे पूछताछ की गई तो शक के आधार पर राउंडअप किया गया. 

Advertisement

बाद में कई ऐसी बातें आरोपियों से मालूम हुईं जिससे इन पर शक गहरा गया. कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने कुछ दिन पहले भूना में पेट्रोल पंप पर बंदूक दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजान देने में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली.

इस लूटपाट का मास्टरमाइंड भूना निवासी प्रदीप है जो दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है. आरोपी प्रदीप ने टोहाना निवासी दीपक को पिस्टल के साथ लूट के लिए  हायर किया था.

इससे पहले करीब 1 महीने तक पेट्रोल पंप पर कैश लाने-ले जाने की रेकी प्रदीप ने ठेले पर केला बेचने वाले एक शख्स से कराई थी.

इन आरोपियों के लिए बाइक लेकर पहुंचा शख्स फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों का हाथ ना सिर्फ इस लूटपाट में था बल्कि इससे पहले भी दो वारदातों को अंजाम दे चुके थे.

आरोपी जांडली गांव के पेट्रोल पंप पर 36 हजार रुपये की लूटपाट में भी शामिल थे.  अब इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल, बाइक और लूटे गए कैश को बरामद करने की कोशिश हो रही है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले के बाद दूसरी वारदातों में भी आरोपियों से रिकवरी की जाएगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement