Advertisement

लखीमपुर कांड: 'पुलिस चौकी में मुझे आधे घंटे तक मारा', दोनों सगी बहनों की मां का आरोप

दोनों सगी दलित बहनों की मां ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. आजतक से बात करते हुए मृतका की मां ने कहा कि जब वह और उनके पति निघासन पुलिस चौकी में मदद के लिए पहुंचे तो उन्हें मारा गया. मां का आरोप है कि महिला पुलिस कर्मियों ने उसे आधे घंटे तक मारा और उसके पति को भी पीटा.

दोनों सगी बहनों की मां दोनों सगी बहनों की मां
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखीमपुर,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

लखीमपुर खीरी में दो बहनों की संदिग्ध मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप है. लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में कल गन्ने के खेत में दो बहनों का पेड़ से लटका हुआ शव मिला. मृतका का परिवार वालों के मुताबिक बच्चियों को अगवा कर उनके साथ रेप के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया.पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

दोनों सगी दलित बहनों की मां ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. आजतक से बात करते हुए मृतका की मां ने कहा कि जब वह और उनके पति निघासन पुलिस चौकी में मदद के लिए पहुंचे तो उन्हें मारा गया. मां का आरोप है कि महिला पुलिस कर्मियों ने उसे आधे घंटे तक मारा और उसके पति को भी पीटा.

मृतका की मां का कहना है, 'जब हम पुलिसवालों से दोनों बेटियों को खोजने की गुहार लगा रहे थे, तब उन्हें यह कह कर वहां से भगा दिया गया कि यहां पुलिस चौकी में तुम्हारी कोई बेटी नही है, जाओ यहां से.' फिलहाल, गांव में डर और गुस्से का माहौल है. घर में लड़कियों के स्कूल का बैग पढ़ा है. उसमें इंग्लिश और हिंदी की तमाम किताबें रखी हैं.

Advertisement

'हमें कुछ मदद नहीं चाहिए, दोषियों को फांसी दिलाओ'

इस बीच मृतका के दोनों भाईयों ने आजतक को बताया कि वह दोनों उनके लिए खाना बनाती थी और वह साथ बैठकर खाते थे, हमें कोई मदद नहीं चाहिए, हम बस चारों आरोपियों की फांसी चाहते हैं, आज उनकी बहनों के साथ हुआ है कल किसी और के साथ हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटू समेत चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. 

'तीन युवक बेटी को घसीटकर ले गए'

इससे पहले मृतक लड़कियों की मां का आरोप था, 'बुधवार दोपहर 3 युवक उनकी बेटियों को उठाकर ले गए और फिर हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए. घटना में शामिल आरोपी पड़ोसी गांव लालपुर के रहने वाले हैं.'  इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इस वारदात का मुख्य आरोपी छोटू गौतम है.

छोटू की पत्नी ने आरोप से किया इनकार

वहीं छोटू की पत्नी सरोजिनी ने कहा कि बुधवार दोपहर 2:00 बजे छोटू मंझलेपुरवा छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था, पूरे गांव के सामने छोटू शाम 7 बजे तक वहां रहा, मेरे पति छोटू का नाम आने लगा तो हमने खुद ही फोन कर उसको बुलाया था, जैसे ही छोटू घर के बाहर पहुंचा पुलिस पहले से मौजूद थी और उसको पकड़ कर ले गई. छोटू के जिन तीन अन्य साथियों की बात बताई जा रही है उनको हम नहीं जानते ना छोटू का उनसे कोई मतलब है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement