Advertisement

UP: लखीमपुर खीरी में युवक की मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से गई जान

UP crime news: 17 साल के राहुल चौधरी के चाचा ने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने राहुल चौधरी और उसके सगे चाचा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उसकी पिटाई की.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • जिले के संपूर्णनगर थाना क्षेत्र की घटना
  • 17 साल के युवक की हुई मौत
  • पुलिस ने पीट पीट कर की हत्या: परिजन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के संपूर्णनगर थाना क्षेत्र के इंदिरापुर गांव में 17 साल के युवक की संदिग्ध मौत के बाद बवाल मच गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीटकर युवक की हत्या की है.

आरोप है कि पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में उसकी पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम भी लगाया. स्थिति बिगड़ती देख बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. 

Advertisement

दरअसल, 17 साल के राहुल चौधरी के चाचा ने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने राहुल चौधरी और उसके सगे चाचा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उसकी पिटाई की. बाद में हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. 

उधर, लखीमपुर खीरी जिले के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मृतक के चाचा ने 17 जनवरी को युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया. इस दौरान युवक के परिजन भी थे. इसके बाद युवक को घर भेज दिया गया. अगले दिन मृतक की मां ने आरोप लगाया था कि उसके चाचा ने रात में युवक की पिटाई की. 20 जनवरी को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

एसपी सुमन ने बताया कि अब परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके बेटे के साथ मारपीट की, इस वजह से युवक की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम भी किया. पुलिस ने इस मामले में चाचा पर मारपीट के आरोप के अलावा भी सभी शिकायतें दर्ज कर ली हैं और जांच की जा रही है. अगर मामले में कोई पुलिसकर्मी भी आरोपी निकलता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement