Advertisement

ललितपुर रेपकांड : गुमसुम बैठी रहती है मासूम, आंसू पूछते हैं समाज और सिस्टम से सवाल

Lalitpur Case: पीड़ित किशोरी ने बताया उसे किस तरह से प्यार के जाल में फंसा कर उसकी मौसी के लड़के चंदन ने उसके साथ धोखा दिया. 6 महीन पहले भी चंदन ने जब वह घर पर अकेली थी. तब अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • प्रेमी और उसके दोस्तों ने किया गैंगरेप
  • फिर थाने में इ्ंचार्ज ने की दरिंदगी

UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में थाने के अंदर हुई रेप की घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. ललितपुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पाली थाना इंचार्ज सहित 6 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. लेकिन, उस किशोरी की मानसिक स्थिति पर जो जख्म आरोपियों ने दिए हैं, वह सुनकर आप लोगों की आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. 

Advertisement

ललितपुर चाइल्ड लाइन की सदस्य के अनुसार, पीड़ित किशोरी को पाली थाने की ओर से उन्हें 30 अप्रैल को सौंपी गई थी. तब पीड़िता काफी डरी और सहमी लग रही थी. जब तक लड़की के साथ पाली थाने के पुलिसकर्मी और उसकी मौसी गुलाब बाई रही तब तक किशोरी खामोश और डरी सहमी बैठी रही. जब सभी लोग किशोरी को चाइल्ड लाइन के हैंडओवर करके वहां से चले गए. तब हमने पीड़ित किशोरी से बातचीत की और उसकी खामोशी और डर के बारे में पूछा.  

इस पर पीड़ित किशोरी का दर्द आंखों में से आंसुओं के सैलाब की तरह बाहर फूट पड़ा. वह रोती रही और पाली थानाध्यक्ष की ओर से उसके साथ की गई दरिंदगी की दास्तां को सुनाने लगी. उसने बताया कि उसकी सगी मौसी ने ही उसके थानाध्यत्र की हवस बुझाने के लिए थाने में छोड़ा था.

Advertisement

पीड़ित किशोरी ने बताया उसे किस तरह से प्यार के जाल में फंसा कर उसकी मौसी के लड़के चंदन ने उसके साथ धोखा दिया. 6 महीने पहले भी चंदन ने जब वह घर पर अकेली थी. तब अपने 3 दोस्तों के साथ मिल कर गैंगरेप किया था जिसकी शिकायत लेकर वह अपनी मां के साथ पाली थाने में गई थी, जहां उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई.

पीड़ित किशोरी आरोपी चंदन के प्यार में पागल थी. इसी वजह से वह थाने में बयान देने की जगह एक बार फिर उसकी बातों में आकर 22 अप्रैल को उसके साथ भोपाल चली गई. जहां आरोपी चंदन और उन्हीं तीन अन्य आरोपियों ने कभी सुनसान गलियों में तो कभी पुल के नीचे ले जाकर उसके साथ गैंगरेप करते रहे. तीन दिन तक उसे भूखा रखा. 

जब पाली पुलिस से चारों आरोपियों के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई. तब उसे चारों आरोपी पाली थाने के बाहर मौसी गुलाब बाई को सौंप कर चले गए. किशोरी के साथ दूसरी बार हुई गैंगरेप की घटनाओं ने उसको तोड़ कर रख दिया था. साथ ही आरोपी चंदन ने दूसरी बार भी उसे धोखा दिया. आरोपी चंदन और उसकी मां उसको गलत कामों को करने के लिए ही अपने साथ रखना चाहते थे. वह यह समझ गई थी, लेकिन बेबस किशोरी को जहां से न्याय की आस थी वहां भी खाकी के रूप में बैठे भक्षक ने उसके साथ रेप किया. 

Advertisement

पीड़ित किशोरी की सगी मौसी ही उसे पाली थानाध्यक्ष तिलकधारी के पास हैवानियत करने के लिए छोड़ गई थी. जहां से 30 अप्रैल को उसे चाइल्ड लाइन के पास यह कह कर भेजा गया था कि किशोरी के माता-पिता लड़की को अपने पास नहीं रख रहे हैं लेकिन चाइल्ड लाइन में पहुंचने के बाद किशोरी ने अकेले में काउंसलिंग के दौरान बताया कि वह अपने माता पिता के पास जाना चाहती है. पीड़िता ने अपनी आपबीती चाइल्ड लाइन की सदस्यों को बताई.

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के पास किशोरी को ले जाकर शिकायत की गई. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा दिया है. फिलहाल, पीड़ित किशोरी को अभी पुलिस सुरक्षा में रखा गया है, जहां आज भी किशोरी काफी गुमसुम बनी हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement