Advertisement

करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की धमकी- चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें दुश्मन!

Sukhdev Singh Gogamedi: जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. कुछ महीने पहले ही बिश्नोई गैंग ने उनको जान से मारने की धमकी थी. बिश्नोई गैंग के एक खास गुर्गे रोहित गोदारा का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.
मुकेश कुमार गजेंद्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. बिश्नोई गैंग के एक खूंखार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि उसने ही करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या कराई है, क्योंकि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी उसके गैंग के दुश्मनों का साथ दे रहे थे. इस हत्याकांड में उसके गैंग के गोल्डी बराड़ ने भी अहम भूमिका निभाई है. वो इस वक्त कनाडा में बैठा हुआ है. इसके साथ ही रोहित गोदारा ने अपने दुश्मनों के लिए चेतावनी भी जारी की है.

Advertisement

गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक कथित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उसने लिखा है, "राम राम, सभी भाइयों को, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़. भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको मजबूत करने का काम करता था. रही बात दुश्मनों की, तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी." 

फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भागा है रोहित गोदारा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्पशूटर रहा रोहित गोदारा बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला है. साल 2010 से ही वो जरायम की दुनिया में सक्रिय है. छोटे-मोटे अपराध करने के बाद वो लॉरेंस के संपर्क में आया था. इसके बाद उसकी गैंग में शामिल होकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा. उस पर जब पुलिस का शिकंजा कसा तो डर के मारे वो साल 2022 में दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया. वहां से सोशल मीडिया के जरिए अपने गैंग के गुर्गों के साथ जुड़ा रहता है. विदेश में बैठे हुए उनको आदेश देता है.

Advertisement

इंटरपोल ने जारी किया हुआ है रेड कॉर्नर नोटिस

रोहित गोदारा के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. वो दुबई में रहकर लॉरेंस बिश्नोई और उसके दोस्त गोल्डी बराड़ के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. इसी साल जून में उसने बीकानेर के एक ज्वेलर्स से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. इसके साथ ही धमकी दी थी कि पैसे नहीं मिलने पर वो कारोबारी को गोली मार देगा. ये भी कहा था कि उसके दो हजार गुर्गे इस वक्त बीकानेर में मौजूद हैं. ज्वेलर्स ने इतने पैसे देने में असमर्थता जताते हुए नयाशहर थाने में केस दर्ज करवाई थी.

यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी का शागिर्द, कोयलांचल का किंग...कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की हैरतअंगेज कहानी

करणी सेना के अध्यक्ष के घर में घुसकर मारी गोली

बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. उसी वक्त एसयूवी कार में सवार कुछ लोग आए. गोगामड़ी की सहमति के बाद सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर जाने दिया. आरोपियों ने कुछ देर बैठने के बाद उनके उपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. आसपास के लोग इधर-उधर भागे, लेकिन बदमाश सुखदेव सिंह को निशाना बनाकर फायरिंग करते रहे. उन्हें एक के बाद एक चार गोलियां मारी, जिसमें उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

एक हमलावर की मौत, दो फरार होने में कामयाब

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. वारदात के समय क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत की मौत हुई है, जो जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला था. वो एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. इसके अलावा दो हमलावर स्कूटी छीन कर फरार हो गए हैं. वो सुखदेव सिंह के जानने वाले थे, क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत करने के बाद अंदर गए थे. गोगामेड़ी के कहने पर उन्हें अंदर बुलाया गया था. बातचीत के दौरान उनके उपर फायरिंग की गई थी.

...कहीं ईडी की छापेमारी की प्रतिक्रिया तो नहीं?

सुखदेव सिंह हत्याकांड से कुछ घंटे पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. ईडी ने राजस्थान और हरियाणा में 13 जगहों पर बिश्नोई गैंग के सदस्यों और सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के ठिकाने भी शामिल हैं. लॉरेंस बिश्नोई और गैंग पर आरोप है कि रंगदारी, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए पैसा उगाही करके कनाडा सहित अन्य देशों में भेजा जा रहा है. इसका इस्तेमाल खालिस्तानी आतंक के लिए भी किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऐप्स का इस्तेमाल, नाबालिगों का सहारा, तिहाड़ जेल से ऑपरेट हो रहे 5 खतरनाक गैंग्स की कहानी

सलमान को धमकी देकर सुर्खियों में आया लॉरेंस

वर्तमान समय में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है. सलमान खान को जान से मारने की धमकी से लेकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या तक, हर जगह उसके गैंग का नाम आया है. हालही में कनाडा में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली है. उसने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि गिप्पी सलमान के दोस्त हैं, इसलिए उसने उनके घर पर जानलेवा हमला कराया था. लॉरेंस इस वक्त दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. उसके खिलाफ 50 से अधिक केस दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement