Advertisement

देसी कट्टे से हवा में किए फायर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रोल मॉडल मानने वाले 2 अरेस्ट

Uttarakhand: रामनगर से पुलिस ने दो ऐसे युवाओं को गिरफ्तार किया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपना रोल मॉडल मानते थे. साथ ही इन्होंने देसी तमंचे से हवा में फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लॉरेंस बिश्नोई को रोल मॉडल मानने वाले 2 गिरफ्तार. लॉरेंस बिश्नोई को रोल मॉडल मानने वाले 2 गिरफ्तार.
aajtak.in
  • रामनगर,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

उत्तराखंड के रामनगर में दो युवकों को इंस्टाग्राम के शौक ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. लॉरेंस बिश्नोई को अपना रोल मॉडल मानने वाले इन युवको ने देसी तमंचों से हवा में कई फायर किए थे और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानते हैं और उन्होंने लॉरेंस के साथ अपना फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इनके कब्जे से 2 देसी तमंचे और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के टेड़ा रोड निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपनी फोटो जोड़ने के साथ ही तमंचे से हवाई फायर करने का वीडियो जारी किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते ही जांच की गई और दो युवकों को गिरफ्तार किया.  

पुलिस को जांच के दौरान कई अहम जानकारियां मिलीं. आरोपी मनजीत और उसके सहयोगी को इंदिरा कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो तमंचे 315 बोर के बरामद किए हैं. इसके अलावा कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. 

Advertisement

(रिपोर्ट- राहुल सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement