Advertisement

महिला सिविल जज के साथ छेड़छाड़ करने वाला वकील गिरफ्तार, इवनिंग वॉक के दौरान करता था भद्दे कमेंट

हमीरपुर में महिला सिविल जज के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी वकील हारून को 36 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि वकील महिला जज को भद्दे मैसेज भेजता था. जिसे लेकर महिला जज ने कई बार आपत्ति जताई थी. इसके बाद कोतवाली में अधिवक्ता हारून के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता की सदस्यता रद्द कर दी गई है.

आरोपी वकील हारून गिरफ्तार (फोटो-आजतक) आरोपी वकील हारून गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर ,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में महिला सिविल जज के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी वकील हारून को 36 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी वकील महिला सिविल जज को व्हाट्सएप पर अभद्र मैसेज भेजने के अलावा इवनिंग वॉक के दौरान उनका पीछा करता था. इस घटना के बाद हमीरपुर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता की सदस्यता की रद्द कर दी है. महिला जज ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया था. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नियुक्त सिविल जज के फोन पर अधिवक्ता हारून काफी समय से मैसेज भेज रहा था. महिला जज ने कई बार मैसेज भेजने को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन अधिवक्ता नहीं माना. इसके बाद कोतवाली में अधिवक्ता हारून के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी.

पीड़ित महिला जज ने अपनी शिकायत में बताया था कि 24 तारीख से यह वकील उनकी अदालत के चैम्बर में तांकझांक कर रहा था. चैम्बर के आस-पास  बेवजह घूमने लगा और उन्हें घूरकर देखने लगा. महिला जज ने बताया कि यमुना तटबंध के पास घूमने के दौरान ये वकील उनके पीछे चलता था और आपत्तिजनक टिप्पणी भी करता था. मना करने के बाद भी वह अपनी इस हरकत से बाज नहीं आ रहा था. जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. 

Advertisement
हमीरपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा

 

हमीरपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि वो इस प्रकरण की घोर निंदा करते हैं,  आरोपी वकील की  बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता की सदस्यता की रद्द कर दी गई है. अब बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में शिकायत के बाद वकालत का लाइसेंस रद्द करवाया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement