Advertisement

वकील ने प्रेमिका के पिता की हत्या के लिए दी थी सुपारी, शूटर्स ने गलत आदमी को भून डाला

लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किलर ने सुपारी लेने के बाद गलत आदमी को मार डाला. यह घटना 30 दिसंबर को मदेयगंज थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पुलिस गिरफ्त में आरोपी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किलर ने सुपारी लेने के बाद गलत आदमी को मार डाला. यह घटना 30 दिसंबर को मदेयगंज थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अधिवक्ता भी शामिल है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें अधिवक्ता आफताब अहमद ने 2 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी.

Advertisement

इरफान की जगह मोहम्मद रिजवान को मार डाला
आफताब अहमद ने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या कराने के लिए यह साजिश रची थी. लेकिन आरोपियों ने गलत आदमी को मार डाला, जिसकी पहचान मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई. जांच में पता चला कि यह हत्या इरफान अली नामक व्यक्ति को निशाना बनाकर की गई थी, लेकिन गलती से रिजवान की हत्या हो गई.

हत्या से पहले घर की रेकी
आफताब ने मो. यासिर और कृष्णकांत उर्फ साजन को दो लाख रुपये और हथियार देने का लालच देकर हत्या के लिए राजी किया था. यासिर ने कृष्णकांत को इस काम में साथ लिया, और दोनों ने 29 दिसंबर 2024 को हत्या की योजना को अंजाम देने से पहले इरफान अली के घर की रेकी की.

पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, 14 जिंदा कारतूस, घटना में शामिल बाइक और 3 सेलफोन बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement