Advertisement

बिहार: सीतामढ़ी में शराब माफिया का पुलिस टीम पर हमला, SI की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार सुबह शराब माफिया के साथ मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश राम है और घायल पुलिसकर्मी का नाम लालबाबू पासवान है.

मृतक SI दिनेश राम (फाइल फोटो)- मृतक SI दिनेश राम (फाइल फोटो)-
रोहित कुमार सिंह
  • सीतामढ़ी ,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • सीतामढ़ी में पुलिस की टीम पर फायरिंग
  • एक SI की मौत, एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक
  • घायल पुलिसकर्मी सदर अस्पताल में भर्ती

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार सुबह शराब माफिया के साथ मुठभेड़ में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश राम है और घायल पुलिसकर्मी का नाम लालबाबू पासवान है. दोनों पुलिसकर्मी की सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना में पोस्टिंग थी. घटना मेजरगंज थाना अंतर्गत आने वाले कोआरी मदन गांव की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार सुबह पुलिस की टीम कोआरी गांव छापेमारी करने पहुंची थी.

Advertisement

पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इसी के बाद गांव पर छापेमारी करने के लिए पुलिस का दस्ता पहुंचा था. पुलिस की टीम जैसे ही गांव पर पहुंची शराब माफिया ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एसआई दिनेश राम और चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लग गई. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में एसआई दिनेश राम की मौत हो गई जबकि चौकीदार लालबाबू पासवान का इलाज चल रहा है. चौकीदार की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

शराब माफिया के साथ मुठभेड़ के इस खबर से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. घटना के तुरंत बाद पुलिस के आला अधिकारी गांव पर पहुंचे और शराब माफिया से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक शराब कारोबारी रंजन सिंह भी मारा गया है.

Advertisement

सीतामढ़ी के डीएसपी (मुख्यालय) पी एन साहू ने आजतक को बताया कि “शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की टीम गई थी जब दूसरी तरफ से गोली चला दी गई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है जबकि दूसरा घायल है”.

इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. शहीद एसआई दिनेश राम मोतिहारी जिले के रहने वाले थे. बता दें, बीते दिनों गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement