Advertisement

शराब तस्करी का हैरान कर देने वाला जुगाड़, पहली नजर में पुलिस भी खा गई गच्चा

Bihar News: बिहार में सरकार की तमाम कवायद और सख्ती के बाद भी शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करी के आए दिन हैरान कर देने वाले मामले आते हैं. इसी क्रम में अब दरभंगा में तस्करों ने शराब की कालाबाजारी के लिए ऐसा जुगाड़ बनाया कि पहली नजर में पुलिस की आंखें गच्चा खा गईं.

दरभंगा में पकड़ी गई शराब दरभंगा में पकड़ी गई शराब
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

बिहार सरकार की लाख सख्ती के बाद भी शराब तस्करी पर रोक लगती नहीं दिख रही है. तस्करी के रोज नए-नए जुगाड़ सामने आ रहे हैं. तस्करी का नया केस दरभंगा में सामने आया है. जिसका खुलासा होने पर लोग हैरान हैं.

दरभंगा कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात करीब तीन बजे एक वाहन (पिकअप) गुजर रहा था. गश्त के लिए तैनात टीम में थाने की महिला पुलिस अधिकारी रेखा कुमारी ने जांच के लिए वाहन को रोका और देखा कि उसमें बिस्किट के कार्टून (गत्ते) देखे.

Advertisement

वाहन चालक ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की और वहां से निकल गया. इसी दौरान पुलिस अधिकारी रेखा कुमारी को शक वाहन चालक की गतिविधियों पर संदेह हुआ. उन्होंने वाहन का पीछा करने के लिए कहा.

41 गत्तों में मिली अंग्रेजी शराब

पुलिस को पीछे आते देखकर चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके भाग गया. इस दौरान बारीकी से तलाशी लेने पर 41 गत्ते अंग्रेजी शराब मिली. इसके साथ ही बिस्किट के भी 41 गत्ते मिले. पुलिस ने शराब और बिस्किट के गत्तों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

6 दरवाजों में सेट कर दीं 2100 बोतलें

इससे पहले बीते महीने दिल्ली में शराब की तस्करी का ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला आया था. ये शराब राजधानी से बिहार पहुंचाई जानी थी. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए शराब की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया था.

Advertisement

प्लाईवुड में थीं व्हिस्की की 2112 बोतलें

ये शराब लकड़ी की प्लाई में छिपा कर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने छेनी और हथौड़े की मदद से 6 प्लाई को खुलवाया. इस दौरान व्हिस्की की 2112 बोतलें मिली थीं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वो लंबे समय से बिहार में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement