Advertisement

बिहार: शहर के बीचों-बीच एयरटेल ऑफिस में लूटपाट, हथियार लहराते निकल गए बदमाश

सीतामढ़ी जिले में बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर ऑफिस में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है.

बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम. बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम.
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • सीतामढ़ी में अपराधियों का हौसले बुलंद
  • दिनदहाड़े दिया लूट की वारदात को अंजाम

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बेखौफ बदमाशों ने आतंक मचाया हुआ है. शुक्रवार को दिनदहाड़े पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के घर के सामने चार हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी वरुण झा के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जयप्रकाश पथ स्थित वरुण झा के मकान में चार्टर्ड अकाउंटेंट और एयरटेल कंपनी का ऑफिस चलता है. 

शुक्रवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने उनके घर में घुसकर पिस्तौल की बट मारकर दोनों ऑफिस के संचालक का सिर फोड़ दिया. इसके बाद पहले एयरटेल ऑफिस से कलेक्शन किए गए 20 हजार रुपये लूटे फिर सीए ऑफिस के कर्मी का पर्स छीनकर फरार हो गए. पर्स में 4 हजार रुपये थे. रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. बदमाशों को पकड़ने के लिए मेहसौल पुलिस सड़क पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखकर अपराधियों की पहचान करने में लगी है. दोनों जख्मी कर्मचारियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने इसने भी पूछताछ कर रही है. 

इस संबंध में DSP रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनकी जांच चल रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement