Advertisement

जब यूक्रेन में पैंट उतारकर पोल से बांध दिया शख्‍स, लूटपाट करने पर मिली सजा

यूक्रेन की राजधानी कीव में एक लुटेरे की फोटो वायरल हुई. जहां उसे स्‍थानीय लोगों ने लूटपाट के बाद एक पोल से बांध दिया.

ये फोटो यूक्रेन की राजधानी कीव की है, जहां एक लुटेरे को पोल से बांध दिया गया (Getty) ये फोटो यूक्रेन की राजधानी कीव की है, जहां एक लुटेरे को पोल से बांध दिया गया (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • यूक्रेन में अपराध की घटनाएं बढ़ीं
  • सोशल मीडिया पर कई फोटो हुईं वायरल

रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला बोला, यूक्रेन इस त्रासदी को तो झेल ही रहा था. इसके बाद देश के अंदर लूटपाट की घटनाएं भी सामने आने लगी. लगातार हो रहे हमले की वजह से यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है और असामाजिक तत्व इस मौके का फायदा उठाते दिख रहे हैं.

इसी बीच एक लुटेरे पोल से बांधकर सजा दी गई. यूक्रेन के लोगों ने लुटेरों को पकड़ लिया. इसके बाद उनकी पैंट भी उतार दी गई. 

Advertisement

डेलीमेल के मुताबिक, एक शख्‍स हाल में कीव में रूसी हमले के बाद लूटपाट कर रहा था. जिसके बाद इस शख्‍स को AMIC पेट्रोल स्‍टेशन पर एक पोल से बांध दिया गया. वहीं उसकी पैंट को घुटने तक नीचे कर दिया गया.

जो फोटो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि एक शख्‍स इस कथित लुटेरे पर चिल्‍लाता हुआ दिख रहा है. इस फोटो में बैकग्राउंड में पुलिस की गाड़ी भी दिख रही है.

वैसे रूस ने जब से यूक्रेन पर हमला शुरू किया है तब से ही लगातार कई अपराधियों ने सुपरमार्केट, पेट्रोल स्‍टेशन और बैंकों को निशाना बनाया है. रूस के खिलाफ जहां यूक्रेन की आर्म्‍ड फोर्स मोर्चा ले रही है, वहीं यूक्रेन के नागरिक इस तरह के लोगों को खुद ही निशाना बना रहे हैं. 

वैसे यूक्रेन के कई शहरों में इस तरह की घटनाएं होने के बाद सोशल मीडिया पर कई फोटोज वायरल हुई हैं. इनमें ऐसे कथित लुटेरे लैंप पोस्‍ट, टेलीफोन पोल या किसी कार्डबोर्ड साइनबोर्ड से बंधे हुए दिख रहे हैं. वहीं आम जनता ऐसे लोगों पर चिल्‍लाती हुई नजर आ रही है. 'द स्‍पेक्‍टेटर' के मुताबिक, कुछ आरोपियों को नग्‍न कर बर्फबारी में पीटा भी गया. वैसे ऐसा नहीं हैं कि केवल लोगों ने ही ये लूटपाट की है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिग रूस के कई सैनिक भी सुपरमार्केट को लूटते हुए दिखाई दिए थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement