Advertisement

UP: शिफ्ट के हिसाब से देते थे लूट की वारदात को अंजाम, 17 लाख के मोबाइल बरामद

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इंटर स्टेट मोबाइल स्नैचर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं. इनके पास से लूट के कई मोबाइल फोन और बाइक पुलिस को मिली है. पुलिस ने बताया कि ये लोग शिफ्ट में अपने काम को अंजाम देते थे.

मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • मोबाइल स्नैचर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
  • लूट के 105 फोन, पिस्तौल और बारक बरामद
  • महिलाओं और बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

नोएडा के थाना 58 पुलिस ने इंटर स्टेट मोबाइल स्नैचर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं. इनके कब्जे से पुलिस को लूट के 105 मोबाइल फोन, चोरी की 2  केटीएम और अपाचे बाइक,  5 अवैध तमंचे के साथ 21 कारतूस मिले हैं. बरामद किये गये मोबाइल फोन की कीमत 17 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी गई है. 

Advertisement

पुलिस को पुछताछ में गैंग के सरगना आकाश ने बताया कि अय्यूब उर्फ आयान, पुनीत के साथ मिलकर स्पोर्ट्स बाइक चोरी करके लाते थे. इसके बाद आकाश और सागर यह तय करते थे कि गैंग को किस इलाके में काम करना है. आकाश साहिबाबाद में एक संस्कृत आयुर्वेदा कॉल सेंटर में काम करता है,  इसलिए ये लोग इंडस्ट्रियल एरिया में ही लोगों को टार्गेट करते थे. क्योंकि इन्हें लगता था यहां पर वारदात को अंजाम देना ज्यादा आसान है. 

इंडस्ट्रियल एरिया में ही लोगों को टार्गेट करते थे

इन अपराधियों ने पुलिस को बताया कि जब लोग ड्यूटी खत्म कर घर की तरफ जाते थे उस समय ये लूट की वारदात को अंजाम देते थे. सुबह 9 से 10 बजे और शाम 5 से 7 बजे ये लूटपाट करते थे. आकाश अपने साथी आदित्य और अययूब के साथ मिलकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक निशाना बनाता था.

Advertisement

तमंचा दिखाकर डराकर लूटते थे मोबाइल फोन   

ये लोग महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे. तमंचा दिखाकर डराना और विरोध करने पर पिटाई करते थे. इसके अलावा इन्होंने बताया कि अगर कोई शख्स बाइक पर अकेले जा रहा है तो उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा देते थे फिर उसका मोबाइल फोने बैग लेकर फरार हो जाते थे. 10 दिन पहले इन लोगों ने दिल्ली से 4 से 5 ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है.  ये शातिर अपराधी डिमांड पर मोबाइल चोरी और लूटपाट करते थे. इनके पास ओपो, विवो, रेडमी, रियलमी, आईफोन आदि की डिमांड ज्यादा रहती थी. गलती से कोई दूसरी कंपनी का फोन स्नैच हो जाता था तो उसे अपने पास रखते थे.  

डिमांड के हिसाब से फोन लूटते थे ये शातिर अपराधी

इसके अलावा घटना में दो केटीएम व एक अपाचे बाइक इस्तेमाल होती थी. ये लोग तमंचे रिठाला (दिल्ली) से लाते थे. मोबाइल को 3 से  5 हजार रुपये में बेच देते थे और पैसों को आपस में बांट लेते थे. दिल्ली की गफ्फार मार्केट  में फोन के आईएमईआई चैंज कराते थे. पुलिस को इन लोगों ने बताया कि पिछले तीन सालों से ये लोग लूट की वारदात कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement