Advertisement

'दोस्ती...प्यार...शादी और धोखा' एमपी में लव-जिहाद का मामला, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

इंदौर में लव जिहाद का मामला आया है. आरोप है कि युवक ने खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की. इसके बाद प्यार और शादी की. शादी के बाद जब युवती को उसकी असलियत और हिंदू न होने का पता चला तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उसे बंधक बना लिया. पीड़िता ने पुलिस को अपनी बातबीती सुनाई है.

मध्य प्रदेश में लव जिहाद का मामला, सांकेतिक तस्वीर मध्य प्रदेश में लव जिहाद का मामला, सांकेतिक तस्वीर
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार पुलिस उससे पूछताछ की जा रही है. 

गौरतलब है कि ग्रामीण शिप्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती उदयपुर के एक होटल में काम के सिलसिले में गई थी. इसी दौरान होटल की कार चलाने वाले युवक से दोस्ती हो गई. युवक ने अपना नाम राजू उर्फ देव बताया था. दोनों के बीच मोबाइल नंबर का लेन-देन हो गया और बातचीत होने लगी. 

Advertisement

दोस्ती...प्यार और धोखा
दोस्ती से शुरू हुई बातचीत प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई. इसके बाद युवक ने उससे शादी भी कर ली. शादी के बाद जब युवती को उसकी असलियत और हिंदू न होने का पता चला तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उसे बंधक बना लिया.

युवक ने अपना नाम राजू बताया था
कुछ दिनों बाद जैसे-तैसे युवती वहां से निकलकर शिप्रा पहुंची. पीछा करते हुए युवक भी वहां आ गया और साथ चलने की धमकी दी. इस पर युवती पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुनाई.

उसने बताया, "युवक ने अपना नाम राजू उर्फ देव बताया था. उसका नाम असली नाम शाहरुख है. उसने नाम और धर्म छुपाकर शादी की. इतना ही नहीं उसके पैरों तले जमीन तो उस वक्त खिसक गई जब ये पता चला कि शाहरुख पहले से शादीशुदा है और दो बच्चे भी हैं". 

Advertisement

नाम और धर्म बदलकर शादी की
इस मामले में एसपी का कहना है कि जांच में पता चला है कि आरोपी ने नाम और धर्म बदलकर शादी की थी. डरा धमकाकर पीड़िता के साथ संबंध बनाए. संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement