Advertisement

प्रेम का खूनी अंजाम! जब एक परिवार के 8 लोगों की कर दी गई हत्या

प्रेम कहानी से दो परिवारों के बीच शुरू हुआ रिश्ता एक विवाद के बाद खूनी खेल में बदल गया. लड़का पक्ष के 4 सदस्यों ने मिलकर लड़की के परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी. कोर्ट में मामले पर सुनवाई से पहले ही लड़का और उनकी मां ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल लिया है.

कपल की बच्ची को अपने पास रखने को लेकर शुरू हुआ दो परिवारों के बीच विवाद कपल की बच्ची को अपने पास रखने को लेकर शुरू हुआ दो परिवारों के बीच विवाद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बेटे और बेटी के प्यार से दो परिवारों के बीच शुरू हुआ रिश्ता ऐसा विवाद तक जा पहुंचा कि एक परिवार के 4 लोगों ने मिलकर दूसरे परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी. यह घटना साल 2016 की है और अब जाकर इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई है. अब कोर्ट में बताया गया है कि दोनों परिवार के बीच कपल की बच्ची को अपने पास रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

Advertisement

एक समय में हन्ना रोडेन और जेक एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के रिश्तों की वजह से ही दोनों के परिवार वाले भी करीब आ गए थे. हन्ना और जेक की सगाई हो चुकी थी. फिर 15 साल की उम्र में ही हन्ना, जेक के बच्चे की मां बन गई.

प्रोसेक्यूटर कैनेपा ने आगे बताया- लेकिन जेक और उसके कंट्रोलिंग परिवार के चंगुल से हन्ना निकल आईं. तब जेक और हन्ना की बेटी सोफिया 3 साल की थी. जेक का परिवार चाहता था कि बेटी सोफिया उनके पास ही रहे. लेकिन हन्ना ने मना कर दिया था जिसके बाद यह घटना हुई.

जेक ने हन्ना की 37 साल की मां डाना और 16 साल के छोटे भाई क्रिस की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेक पर 20 साल के हन्ना गिल्ली और उनके मंगेतर फ्रैंकिन की हत्या का भी आरोप है. कपल तब अपने 6 महीने के बेटे रुजर के साथ सो रहे थे. 

Advertisement

यह मामला अमेरिका के ओहियो का है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रोसेक्यूटर एंजेला कैनेपा ने जजों से कहा- एडवर्ड ‘जेक’ वैगनर ने सोते समय दो माताओं की हत्या कर दी थी.

जेक वैगनर ने पिछले साल ही अपने ऊपर लगे आरोपों को मान लिया था. अब वह अपने 30 साल के भाई जॉर्ज वैगनर IV के खिलाफ गवाही देने वाले मुख्य गवाह हैं.

जेक, जॉर्ज और उनके पैरेंट्स एंजेला और जॉर्ज ‘बिली’ वैगनर III पर गहरी साजिश के तहत 8 लोगों की हत्या का आरोप है. प्रोसेक्यूटर कैनेपा ने कोर्ट को बताया- जेक ने 19 साल की हन्ना रोडेन के सिर में दो गोली मारी थी. वह तब अपने 4 दिन की बच्चे काइली के साथ सो रही थीं.

इस परिवार के लोगों पर है हत्या का आरोप

मरनेवालों में हन्ना के पिता क्रिस्टोफर. क्रिस्टोफर के भाई केन्नेथ और कजन गैरी भी शामिल हैं. जेक ने पिछले साल ही आजीवन कारावास के बदले अपना दोष कबूल लिया था. इसके बाद जेक की मां ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया था कि उन्होंने सिर्फ प्लानिंग में मदद की थी.

जेक की मां ने 30 साल की सजा के बदले पति और बेटे जॉर्ज के खिलाफ गवाही देने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement