Advertisement

Bihar: सिरफिरे आशिक का ऐसा था डर, कपल को पुलिस की निगरानी में करनी पड़ी शादी

सिरफिरे आशिक का आतंक ऐसा था कि प्रेमी जोड़े का जीना मुहाल था. पूरा परिवार डरा सहमा रहता था. प्रेमी जोड़े की गुहार के बाद फुलवारी के SI की देखरेख में प्रेमी जोड़े ने शादी की. पुलिस ने बताया कि प्रेमी जोड़े को पूरी सुरक्षा दी जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सुजीत झा
  • दानापुर,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • सिरफिरे आशिक को पुलिस ने जल्द पकड़ने का किया दावा
  • पुलिस को फोन कर लड़की के घर में शराब की झूठी जानकारी देता था

1993 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' नाटकीय थी, लेकिन कभी-कभार रियल लाइफ में भी रील लाइफ वाले विलेन से समाज का सामना हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है, राजधानी पटना से सटे दानापुर के प्रेमी जोड़े के साथ, जिनकी रियल लाइफ में एक ऐसा 'शाहरुख खान' आ गया, जिसकी दहशत के चलते प्रेमी जोड़े ने पुलिस की सुरक्षा में शादी की. अभी भी प्रेमी जोड़ा उस एकतरफा प्यार करने वाले विलेन से सहमा हुआ है.

Advertisement

दानापुर के थाना परिषद क्षेत्र शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े की पुलिस ने शादी करवाई है. पुलिस के मुताबिक, प्रेमी जोड़े के बीच एक तीसरा सिरफिरा आशिक, जो लड़की से एकतरफा प्यार करने का दावा कर रहा था वो डर फिल्म का शाहरुख खान बन गया था. 

सिरफिरे आशिक ने सबसे पहले लड़की के परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहींस सिरफिरा आशिक लड़की के परिवार को तंग करने के लिए डायल 100 पर झूठी कॉल करके शराब की जानकारी देता था और कहता था कि शराब की खेप लड़की के घर में पड़ी हुई है.

सात साल से प्यार करता है प्रेमी जोड़ा

दरअसल, मामला यह था कि एक लड़की पीएससीएच एरिया की रहने वाली है. लड़की का 7 सालों से एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे. इसके पीछे का कारण एक सिरफिरा आशिक था जो हमेशा लड़की को परेशान करता था. मामले को लेकर प्रेमी जोड़े ने पुलिस की मदद मांगी. उसके बाद फुलवारी थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने दोनों को थाने बुलाया और दोनों की पुलिस सुरक्षा में शादी करा दी. पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद कोलेश्वरी देवी के नेतृत्व में दोनों प्रेमियों की पुलिस सुरक्षा के बीच शादी कराई.

Advertisement

उधर, सिरफिरा आशिक प्रेमी जोड़ों को धमका रहा था कि शादी करने पर दोनों को छोड़ेगा नहीं. वो दोनों को शादी नहीं करने देगा. सिरफिरे की धमकी से डरा हुआ प्रेमी जोड़ा परेशान था. लेकिन पुलिस की मदद मिलने के बाद दोनों ने आराम से शादी की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर सिरफिरे आशिक की तलाश शुरू कर दी है. शादी हो जाने के बाद प्रेमी जोड़े को पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement