Advertisement

बंगाल: सड़क पर मिला लड़के का शव, मृतक के परिवार ने उसकी प्रेमिका के मां-बाप पर लगाया हत्या का आरोप

प्रेमिका के सामने ही प्रेमी को जमकर पीटा गया. पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ. घटना के कुछ समय बाद ही उसका शव बरामद हुआ. मृतक के परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रोहित राम पर हमला करते हुए प्रेमिका के माता-पिता रोहित राम पर हमला करते हुए प्रेमिका के माता-पिता
भोलानाथ साहा
  • हुगली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली में एक युवक के पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ. उसके चंद घंटों बाद ही उसकी डेड बॉडी सड़क किनारे पड़ी हुई मिली. आरोप लगाया जा रहा है कि मृतक की प्रेमिका के घरवालों ने उसकी हत्या की है. साथ ही यह भी कहा जा रहा कि खुद की सरेआम पिटाई किए जाने से युवक बहुत दुखी था. सदमा सहन नहीं कर पाया और जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने जानकारी मिलने पर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है. मृतक के परिवार वालों ने उसकी प्रेमिका के माता-पिता पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

देखें वीडियो:- 

 

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. चूचूरा के घुटियाबाजार कालीतला के रहने वाले 20 साल के रोहित राम का अपने इलाके की ही नाबालिग लड़की से लव अफेयर चल रहा था. शुक्रवार को रोहित राम के साथ मारपीट हुई और इसका वीडियो भी इलाके में फैल गया. वीडियो में प्रेमिका के माता-पिता उसे डंडे और धारदार हथियार से मारते दिखाई दे रहे हैं.

स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद रोहित अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रहा था. लेकिन घटना के कुछ घंटे बाद उसका शव मिला. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस को लोगों ने बताया कि सरेआम खुद की बेइज्जती होने के कारण रोहित राम ने आत्महत्या की है. लोगों ने यह भी बताया कि उसकी प्रेमिका के माता-पिता को इन दोनों का संबंध नागवार था. उसके साथ मारपीट भी की गई थी.लेकिन वो वहां से भाग निकला था.

Advertisement

शनिवार को मृतक के भाई राहुल राम चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में जाकर प्रेमिका के माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया. रिपोर्ट में अपने भाई की हत्या का जिम्मेदार दोनों को ठहराया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रेमिका की मां को हिरासत में लिया. लेकिन उसका पिता घर छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 325, 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी निधि रानी का कहना है कि फरार व्यक्ति की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह समझ आ पाएगी. मारपीट वाला वीडियो भी हमारे पास है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement