Advertisement

प्रेमिका के बालिग होने तक जेल में रहा प्रेमी, वापस लौटकर कोर्ट के संरक्षण में करेगा शादी

राजधानी लखनऊ में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बालिग होने तक जेल में समय काटा और जेल से छूटते ही सीधे प्रेमिका के घर शादी की बात करने के लिए पहुंच गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • लखनऊ में प्यार का अनोखा केस
  • प्रेमिका के बालिग होने तक जेल में रहा युवक
  • कोर्ट के संरक्षण में करेगा शादी

राजधानी लखनऊ में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बालिग होने तक जेल में समय काटा और जेल से छूटते ही सीधे प्रेमिका के घर शादी की बात करने के लिए पहुंच गया. पूरा मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस दोनों की अब बालिग होने बाद शादी करवाने की तैयारी करवा रही है.

Advertisement

लखनऊ ग्रामीण के थाना माल थाना क्षेत्र में रहने वाला सुमित यादव अपने पड़ोस में रहने वाली युवती रितिका से बचपन से ही प्यार करता था और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन घर वाले इस बात के लिए राजी नहीं थे. इस बीच सुमित और रितिका जोकि आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ रहे थे- अपने घर से 19 अप्रैल को भाग गए और आर्य समाज से शादी कर ली. हालांकि आर्य समाज में आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि के हिसाब से प्रमाण पत्र दे दिया गया.

लड़की वालों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने बर्थ सर्टिफिकेट पुलिस को दिखाकर प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सर्टिफिकेट के आधार पर नाबालिग को देखते हुए जेल भेज दिया. 24 अप्रैल से प्रेमी सुमित जेल में बंद था और 15 जुलाई को जमानत मिलने के बाद घर पहुंचा. रात भर जगने के बाद सुबह सीधा वह अपनी प्रेमिका रितिका के घर पहुंचा. वहां जमकर बवाल हुआ, जिसमें उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को ले जाने के लिए आया है.

Advertisement

बात के बढ़ने पर मौके पर पुलिस आ गई. इसके बाद प्रेमी सुमित ने पुलिस को बताया कि वह दोनों बालिग हैं. पुलिस इसके बाद उन्हें थाने ले आई और उनको आशा ज्योति केंद्र भेज दिया. दोनों को सोमवार को कोर्ट ले जाया जाएगा जहां पर शादी का पंजीकरण करवाया जाएगा.

ज्योति केंद्र की प्रभारी अर्चना सिंह के ने बताया कि युवक बालिग है और उसके पास आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट भी है. युवती भी बालिग है. दोनों अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं. दोनों को अभी यहां पर रखा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement