Advertisement

Lucknow: लड़की को चौथी मंजिल से फेंकने वाले सूफियान पर 25 हजार का इनाम, पुलिस की पांच टीमें खोजने में जुटी

UP News: लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को छत से फेंक दिया गया था. इस मामले में लड़की के परिजनों का आरोप है कि सूफियान नाम के युवक ने लड़की को छत से फेंका, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

लड़की को चौथी मंजिल से फेंकने वाले पर इनाम घोषित. लड़की को चौथी मंजिल से फेंकने वाले पर इनाम घोषित.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

Lucknow News: लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की छत से नीचे गिर गई थी. परिजनों का आरोप है कि एक युवक ने लड़की को छत से नीचे फेंक दिया था, जिसके बाद लड़की की मौत हो गई. मृतका की मां का आरोप था कि आरोपी कई दिन से बेटी को तंग कर रहा था. लगातार धर्मपरिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सूफियान पर इनाम घोषित कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मामला लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र का है. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब एक नाबालिग लड़की छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई था. इसके बाद लड़की को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस मामले में लड़की के माता-पिता ने सूफियान नाम के आरोपी पर केस दर्ज कराया था. आरोप था कि सूफियान लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. इसी मामले में डीसीपी पश्चिम ने आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है, पुलिस का कहना है कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट इनाम देगी.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए किया गया पांच टीमों का गठन

Advertisement

बीते दिनों दुबग्गा बसंत कुंज में लड़की को चौथी मंजिल से फेंक दिया गया था. आरोपी सूफियान की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. सूफियान के प्रदेश के बाहर जाने की आशंका है. दो टीमों को दूसरे प्रदेश भेजा जा रहा है. सूफियान उद्योग नगरी में छिपा हो सकता है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement