Advertisement

लखीमपुर खीरी रेप पर CM योगी का सख्त निर्देश- NSA के तहत हो FIR

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-पीटीआई) सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-पीटीआई)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • आरोपी पर NSA लगाने के निर्देश
  • पीड़ित परिवार को 5 लाख का मुआवजा
  • पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रेप के बाद दलित युवती की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई होगी. 

सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाएगी और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाएगी. 

Advertisement

बता दें कि लखीमपुर खीरी के नीम का थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में दिलशाद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. 

पढ़ें- नोएडा: नकाब पहनकर नाबालिग से रेप, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग
 
17 साल की ये दलित छात्रा 25 अगस्त को सुबह 8:00 बजे अपने घर से स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने कस्बे में गई थी. छात्रा शाम तक वापस नहीं लौटी, इसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. 

26 अगस्त को छात्रा का शव गांव के बाहर तालाब के किनारे एक खेत के पास पड़ा मिला. तब छात्रा का गला कटा हुआ था. 

पढ़ें-लखीमपुर खीरी: रेप केस का खुलासा, हत्या से पहले 13 बार हुई थी आरोपी और पीड़िता की बात

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रेप के बाद दलित छात्रा की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में स्थानीय दर्जी दिलशाद को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़िता के बीच जान-पहचान थी. 

सीएम योगी ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द सजा दिलाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement